All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate Today: चेक करें 4 दिसंबर को कितनी हो गई गोल्ड और सिल्वर की कीमत

4 दिसंबर 2024 को भारत में सोने की कीमत (Gold Rate Today In India) में थोड़ी गिरावट देखी गई. 24 कैरेट सोने की कीमत (24 Carat Gold Rate) लगभग 77,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. इस बीच, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Rate) 71,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी. वहीं चांदी (Silver Price Today) 90,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

ये भी पढ़ें :- 4 दिसंबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; एक लीटर की कीमत कितनी? यहां जानें

MCX Gold Rate Today

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें, तो 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड (Gold Price Today) 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 76,851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अगर चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 92,174 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मालूम हो कि भारत में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत के साथ- साथ आयात शुल्क, टैक्स और करेंसी एक्सचेंज में उतार- चढ़ाव जैसे कई कारणों से प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें :- IPO के बाद Swiggy का ‘Bolt’ धमाका! 400 शहरों में सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना, शुरू की खास सर्विस

ग्लोबल मार्केट में, COMEX पर गोल्ड (Sone Ki Keemat Aaj) 2,667.80 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. इस दौरान चांदी 0.02 फीसदी गिरकर 31.485 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें :- महंगा होने वाला है हवाई सफर! 1 दिसंबर से एयरलाइंस को लगा बड़ा झटका; हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में तगड़ा इजाफा

सोने की कीमत पर इन कारणों का असर

4 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत लगभग स्थिर रही क्योंकि निवेशकों को अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की टिप्पणियों का इंतजार है. US Payroll Report इस हफ्ते शुक्रवार को जारी होनी है. CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के अनुसार, व्यापारियों को इस महीने फेड की ओर से 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की 73 फीसदी संभावना दिख रही है और 2025 के अंत तक 80 बीपीएस की कटौती की उम्मीद की जा रही है. इस बीच, मंगलवार के जारी हुए आंकड़ों से पता चला कि अक्टूबर में अमेरिका में छंटनी में गिरावट आई. मजबूत नौकरियों की रिपोर्ट फेड को दरों में कटौती पर सतर्क रुख अपनाने के लिए प्रेरित कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top