All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio और Airtel की महफिल लूटने आई BSNL की नई सर्विस! अब Free में देखें Live TV और OTT

India first internet TV service: BSNL ने भारत में पहली बार इंटरनेट टीवी सर्विस शुरू की है, जिसे IFTV कहते हैं. यह सर्विस फाइबर ऑप्टिक केबल से चलती है, जिससे बहुत तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है. पहले यह सर्विस मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू हुई थी, अब इसे पंजाब में भी शुरू किया गया है. BSNL ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

BSNL IFTV Service

ये भी पढ़ें :- Train Cancelled List: अगले 3 महीने यात्रियों के लिए मुश्किल, 2 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें – FULL LIST

BSNL के ग्राहकों को IFTV के जरिए Skypro TV ऐप पर 500 से ज्यादा HD और SD चैनल्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, वे 20 से ज्यादा लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस का भी मजा ले सकेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए उन्हें अलग से कोई सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं है.

मिलेंगे कई फायदे

BSNL के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार करहा ने बताया कि 28 नवंबर को BSNL के सीएमडी रॉबर्ट रवि ने Skypro के साथ मिलकर नई इंटरनेट टीवी सर्विस IFTV को लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें :- आपका PM Jan Dhan खाता 10 साल का हो गया है? जानें KYC Details ऑनलाइन कैसे करें अपडेट

इस सर्विस के जरिए BSNL के फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट यूजर्स कलर्स, स्टार, जी टीवी जैसे चैनल्स और स्टार स्पोर्ट्स जैसे स्पोर्ट्स चैनल्स देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त डिवाइस या केबल की जरूरत नहीं होगी. इस सर्विस को पहले चंडीगढ़ में 8,000 ग्राहकों के लिए शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- CNG Price Hike: इस कंपनी ने तीसरा बार बढ़ाया गैस का दाम! देने होंगे इतने रुपये

चीनी कंपनियों पर भारत का एक्शन

अन्य खबरों की बात करें तो भारत सरकार ने चीन से आने वाली खराब क्वालिटी की पावर बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की है. सरकार ने दो बड़ी कंपनियों पर कार्रवाई की है जो चीन से बैटरियां मंगवाती थीं. अब सरकार तीसरी कंपनी की भी जांच कर रही है. बहुत सी पावर बैंकों पर लिखा होता है कि उनकी बैटरी क्षमता कितनी है, लेकिन असल में उनकी बैटरी उतनी अच्छी नहीं होती. भारतीय कंपनियां चीन से सस्ती और खराब बैटरियां खरीदती हैं और फिर उन्हें सस्ते दाम पर बेचती हैं. इससे बाजार में सही मायने में प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाती और ग्राहकों को भी धोखा होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top