All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Today: गुलाबी ठंड के दिन गए, अब सताएगा सर्दी का सितम…दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक मचेगा हाहाकार

pollution

Weather Today: अगर अब तक आपने जैकेट और मोटे वाले कंबल नहीं निकाले हैं तो निकाल लीजिए. अब सर्दी से पंगा लेने का कोई मतलब नहीं. अब दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर बिहार में सर्दी का सितम देखने वाला है. सर्द हवाएं चलने लगी हैं और तापमान में गिरावट का दौर जारी है.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर हो या यूपी-बिहार… अब तक आप गुलाबी ठंड का मजा ले रहे थे. सुबह-शाम ठंड और दिन में धूप से मौसम खुशनुमा लग रहा था. पर अब राहत के दिन गए. अब असल ठंड का मौसम आ गया. जी हां, दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड ने भी अपने तेवर बदल लिए. अब हल्की-हल्की हवाएं चलने लगी हैं. इन हल्की ठंडी हवाओं से ठिठुरन और सिहुरन बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह-सुबह हल्की ठंडी हवा चली. यूपी-बिहार के मौसम में भी बदलाव दिखा. लोगों को अब अधिक ठंड लगने लगी है. उत्तर भारत में अब दिन का तापमान भी गिरने लगा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मी में बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड अब बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-  Cyclone Fengal News: देखते ही देखते जलमग्‍न हुई बसें, लाखों लोग ने छोड़ा घर, फेंगल तूफान से तमिलनाडु का ताजा हाल खौफनाक

दरअसल, अब तक दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ठंड से राहत मिली हुई थी. दिन में धूप खिलने से लोगों को उतनी सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था. मगर अब से ठंड अपना असल रूप दिखाने को तैयार है. आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. इन सभी जगहों पर मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है. सर्दी से पंगा लेने का मतलब है खुद को नुकसान पहुंचाना. इसलिए यूपी में आज से तेज हवाओं चलेंगी. बिहार में भी 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट है. वहीं, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता स्तर “खराब” श्रेणी में बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-  यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

कहां बारिश और कहां भयंकर ठंड
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप, गोवा, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी बौछारें हो सकती हैं. फिलहाल, गहरा निम्न दबाव तमिलनाडु के ऊपर है. यह धीरे-धीरे पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अरब सागर पर एक निम्न दबाव के रूप में पहुंच रहा है. आज दक्षिण भारत में भारी बारिश होगी. पहाड़ों पर बर्फबारी देने के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे बढ़ रहा है. उत्तर दिशा से चलने वाली हवाएं अब उत्तर भारत का तापमान गिराएंगी.

ये भी पढ़ें:-  Framer Protest Traffic: दिल्ली में जारी है किसानों का संग्राम, घर से निकले से पहले पढ़ लें ट्रैफिक का हाल

यूपी और बिहार के मौसम का हाल
यूपी और बिहार में सर्दी का सितम अब देखने को मिलेगा. बिहार के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में तापमान में यह उतार-चढ़ाव आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के संकेत हैं. मौसम विभाग ने आज बिहार के 15 जिलों में घना कोहरे का अलर्ट दिया है. आज से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. आज से पछुआ हवा की रफ्तार भी कहर बरपाती दिखेगी. वहीं, यूपी के मौसम की बात करें तो आज से यूपी के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे होगी. दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top