दिल्ली-एनसीआर इलाके में बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। गुरुग्राम में प्रशासन ने 90 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन ने बस स्टैंड से लेकर शीतला माता रोड स्थित सीआरपीएफ चौक तक गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। इस दौरान 10 रेहड़ियों और पांच क्योसक को बुलडोजर से तोड़ डाला। इसके साथ ही प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी है। प्रशासन गुरुग्राम के साथ ही गाजियाबाद प्रशासन, नोएडा प्रशासन, दिल्ली प्रशासन और फरीदाबाद प्रशासन भी लगातार बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान कई एकड़ सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करवाया गया है।
ये भी पढ़ें :- ट्रेन में किस वेंडर से खाना खरीदें? कौन-सा असली, कौन फर्जी? 20 सेकेंड में सारी जानकारी देगा आपका फोन
इसके अलावा गुरुग्राम में करीब 90 दुकानदारों की तरफ से अवैध रूप से दुकानों के बाहर लगाए गए शेड को बुलडोजर से तोड़ा गया। पुलिस बल की मौजूदगी में यह तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि मुख्य रोड होने की वजह से इसके ऊपर यातायात बेहद अधिक है। अवैध रूप से लगी रेहड़ियों और अस्थायी दुकानों के कारण रोजाना सुबह और शाम के समय यातायात जाम लग रहा था।
दुकानदारों ने भी शेड लगाकर करीब 15 फीट तक सड़क पर कब्जा किया हुआ था। अधिकांश दुकान खाने-पीने, वाहनों की मरम्मत और परचून की थी। ये भी जाम का कारण बन रही थी। इन दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को दो बार निरीक्षण के दौरान डीटीपीई ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन यह बाज नहीं आया।
ये भी पढ़ें :- IPO के बाद Swiggy का ‘Bolt’ धमाका! 400 शहरों में सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना, शुरू की खास सर्विस
दिल्ली-एनसीआर में लगातार जारी बुलडोजर ऐक्शन से अब तक सैकड़ों करोड़ रुपए की जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई है। इस दौरान कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर भी कब्जे को हटवाया गया है। प्रशासन लगातार बुलडोर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान गुरुग्राम के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिला है।