Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है. वे आज 4 दिसंबर को पारंपरिक तेलुगू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने पति-पत्नी के तौर पर अपनी मनमोहक तस्वीरों से नेटिजेंस का दिल जीत लिया है, जिसे नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने फोटोज के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
01
नई दिल्ली: शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य लंबे रिलेशनशिप के बाद पति-पत्नी बन गए हैं. सपरस्टार नागार्जुन ने बेटे-बहू की मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. शोभिता साउथ इंडियन ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने गोल्ड कांजीवरम साड़ी के साथ खास ज्वैलरी पहनी है, जिनमें चोकर, हार, इयररिंग्स और मांग टीका शामिल है. उनके बालों को फूलों से सजे ट्रेडिशनल बन में स्टाइल किया गया है, जो उनके दुल्हन के लुक को कंप्लीट कर रहा है. जबकि, नागा चैतन्य ने कुर्ते के साथ पारंपरिक पंचा पहना हुआ है. (फोटो साभार: X@iamnagarjuna)
02
नागार्जुन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शोभिता और चाय को साथ में खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए खास और इमोशनल लम्हा है. मेरे प्यारे चाय को बधाई और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है- आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.’ (फोटो साभार: X@iamnagarjuna)
03
शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य का प्यार हैदराबाद में एक बर्थडे पार्टी से शुरू हुआ था, जहां शोभिता अपनी फिल्म ‘मेजर’ का प्रमोशन कर रही थीं. कहते हैं कि दोनों के बीच कारों को लेकर बातचीत शुरू हुई थी. फिर उनके बीच दोस्ती पनपी जो रोमांस में बदल गई. जीन्यूज में प्रकाशित के खबर के अनुसार, नागा चैतन्य ने कुछ ही समय बाद उन्हें अपने घर आमंत्रित किया. कपल बाद में एक कार में साथ जाते नजर आए, जो उनके गहरे रिश्ते की शुरुआत के संकेत थे. (फोटो साभार: X@iamnagarjuna)
04
शोभिता के साथ नागा चैतन्य की लव स्टोरी 2022 में सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के कुछ महीनों बाद शुरू हुई. कपल के अफेयर की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब 2023 में शेफ सुरेंद्र मोहन ने लंदन के एक रेस्तरां में चैतन्य और शोभिता की एक ग्रुप तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. फैंस ने तुरंत उन्हें तस्वीर में नोटिस किया और उनके अफेयर की संभावना जताने लगे. शेफ ने कुछ ही समय बाद इसे हटा दिया.
05
शोभिता और नागा तब फिर से सुर्खियों में आए, जब उन्होंने एम्स्टर्डम फॉरेस्ट फेस्टिवल के जंगल सफारी की मिलती-जुलती तस्वीरें पोस्ट कीं. हालांकि तब दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन फेंस को यकीन था कि वे साथ में घूम रहे थे.
06
कपल ने 8 अगस्त 2024 को आधिकारिक तौर पर अपनी सगाई की जानकारी दी. नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खूबसूरत नोट लिखा था.
07
नागार्जुन ने लिखा था, ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई का ऐलान करके खुश हो रहे हैं जो आज सुबह 9.42 बजे संपन्न हुई. हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. कपल को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं.’ नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला पारंपरिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. उन्होंने तेलुगू रीति-रिवाजों से शादी की.