All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर इन कोटेदारों पर गिरेगी गाज! कड़े एक्शन के साथ लगेगा तगड़ा जुर्माना

ration_card

Ration Card E KYC News: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड यूनिट की ई-केवाईसी (ई-केवाइसी) प्रक्रिया नहीं पूरी की है, तो आपको जल्द से जल्द इसे कराना होगा. सरकार ने राशन कार्ड यूनिट्स में पारदर्शिता लाने के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है. समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी पूरी न करने पर कोटेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और राशन कार्ड यूनिट्स को निरस्त भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक बैंक FD पर दे रहा है 8% का ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि

अब हर राशन कार्ड धारक को केवाईसी करना होगा, जिसके तहत एड्रेस और जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा करना होगा. इसका उद्देश्य राशन कार्ड धारकों की पहचान का सत्यापन करना है और अवैध राशन कार्ड को रद्द करना है. पहले इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर थी. लेकिन बड़ी संख्या में राशन कॉर्ड धारक ई-केवाइसी नहीं करा पाए थे. इसलिए सरकार ने ई-केवाइसी की तारीख बढ़ा दी है. अब ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:- Fixed Deposit: इस सरकारी बैंक ने FD ब्याज दरों में किया बदलाव; जानिए लेटेस्ट Interest Rates

कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन कोटेदारों का ई-केवाईसी रिकार्ड खराब होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अर्थदंड भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, क्योंकि अगर समय पर ई-केवाईसी पूरी नहीं की गई तो उन यूनिट्स के राशन कार्ड निरस्त किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Axis Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज! चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

ई-केवाईसी से होगी पारदर्शिता

सरकार ने राशन कार्ड यूनिट्स में पारदर्शिता लाने के लिए सभी यूनिट्स की ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया है. इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन कार्ड में दर्ज सभी नाम वास्तविक हैं और कोई भी नाम गलत तरीके से नहीं जुड़ा हुआ है. ई-केवाईसी न कराने वालों के बाद में नाम हटा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- Axis Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज! चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

राशन कार्ड धारकों को मिलेगी राहत

राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, सरकार का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाना है. इससे राशनकार्ड धारकों को समय पर और सही मात्रा में राशन मिलने की संभावना बढ़ेगी. वहीं, कोटेदारों को भी इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top