IND vs AUS pink ball test: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, इस सस्पेंस से पर्दा हट गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.यह डे-नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :- ‘मैं धोनी से बात नहीं करता, 10 साल हो गए…’, हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, इस सस्पेंस से पर्दा हट गया है. भारतीय कप्तान ने खुद ही इस सवाल का जवाब दिया. रोहित शर्मा ने मैच शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नाम से होने वाली इस सीरीज में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें :- NZ vs ENG 1st Test: केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट के क्लब में मिली एंट्री
रोहित शर्मा निजी कारण से पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे. उनके नहीं रहने पर केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, जो उन्होंने बखूबी निभाई. केएल राहुल ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो भारत की जीत का बड़ा आधार बनी. केएल राहुल के इस प्रदर्शन के बाद से ही यह सवाल उठ रहे थे कि क्या रोहित शर्मा की वापसी के बाद ओपनिंग जोड़ी फिर बदलेगी.
रोहित शर्मा जब गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनका स्वागत ही इस सवाल से हुआ कि उनका बैटिंग ऑर्डर क्या होगा. रोहित ने भी इस सवाल का जवाब एक ही लाइन में दे दिया. उन्होंने कहा, ‘वह (केएल राहुल) ओपन करेंगे और मैं मिडिल ऑर्डर में कहीं बैटिंग करूंगा.’
ये भी पढ़ें :- टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! महान खिलाड़ी ने बताया नए कप्तान का नाम
मैंने बच्चे को गोद में लेकर केएल की बैटिंग देखी
रोहित शर्मा ने बताया कि जब वे मुंबई में थे और केएल पर्थ में बैटिंग कर रहे थे तब वे बेटे को गोद में लेकर उनका खेल देख रहे थे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैंने देखा कि केएल ने कितनी शानदार बैटिंग की. जब वे बैटिंग कर रहे थे तो मैं अपने बेटे को गोद में लेकर मैच देख रहा था. इसलिए मुझे नहीं लगता कि बैटिंग ऑर्डर में किसी बदलाव की जरूरत है. भविष्य में चीजें बदल भी सकती हैं. लेकिन केएल विदेशों में जिस अंदाज में बैटिंग करते हैं, वे अपनी जगह के हकदार हैं.’
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम में एक बदलाव है. जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.