All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

Poco C65

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। POCO ने एलान किया है कि वह भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी 17 दिसंबर को POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दोनों स्मार्टफोन की माइक्रो साइट लाइव हो चुकी है। इसमें कंपनी ने इन स्मार्टफोन को टीज करते हुए इनके डिजाइन और मुख्य फीचर से पर्दा उठाया है। यहां हम आपको पोको के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Vivo S20, Vivo S20 Pro से उठा पर्दा, 6500mAh तक बड़ी बैटरी, 512GB रैम और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स

POCO M7 Pro 5G की संभावित खूबियां

POCO M7 Pro और C75 5G स्मार्टफोन भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होंगे। पोको M7 Pro 5G स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का GOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है। यह HDR10+ सपोर्ट करती है जिसका कॉनट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है।

POCO का कहना है कि इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो SGS आई केयर डिस्प्ले है। पोको के इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- क्या iPhone 17 Air में नहीं होगा सिम कार्ड स्लॉट? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातेंPOCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

इसके साथ ही अपकमिंग फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो अल्ट्रा-नैरो स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। पोको के इस फोन के बॉटम में SIM ट्रे, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Lava Yuva 4 हुआ 7 हजार में लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन

POCO C75 5G की संभावित खूबियां

POCO C75 5G स्मार्टफोन में सोनी का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। पोको का यह फोन NSA (Non-Standalone) 5जी आर्किटेक्चर सपोर्ट नहीं करेगा। यानी इस फोन पर 5जी नेटवर्क यूज करने के लिए यूजर्स को जियो सिम खरीदनी होगी। जियो 5जी के लिए A (Standalone) आर्किटेक्चर यूज करता है।

पोको का अपकमिंग फोन C75 5G स्मार्टफोन को 4GB तक की रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन 4GB तक टर्बो रैम भी सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में टेक्चर पैर्टन डिजाइन और सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। Flipkart के टीजर से पता चलता है कि M7 Pro 5G और C75 5G स्मार्टफोन को 16,000 रुपये और 9,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top