All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market: 6 दिसंबर को महाराष्ट्र में छुट्टी का ऐलान, क्या बंद रहेगा शेयर बाजार- जान लीजिए

stock_market

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को डॉ बी आर अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर 6 दिसंबर को ‘स्थानीय अवकाश’ घोषित किया है. आपको बता दें कि इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस भी कहा जाता है. उनका निधन 6 दिसंबर, 1956 को दिल्ली में हुआ था. भीमराव रामजी अंबेडकर, को बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है. डॉ बी आर अंबेडकर एक एक समाज सुधारक और भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे.

ये भी पढ़ें :- Purple United Sales IPO: 11 दिसंबर को खुलेगा फैशन ब्रांड का आईपीओ, 33 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

क्या बंद रहेगा शेयर बाजार-अब इस छुट्टी के चलते शेयर बाजार से जुड़े पूछ रहे हैं कि क्या शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को बाजार बंद रहेगा या फिर खुला रहेगा?

यह अवकाश केवल मुंबई और उसके उपनगरों के लिए स्थानीय अवकाश है. इसे Negotiable Instruments Act के तहत घोषित नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Emerald Tyre IPO: 90-95 रुपये के प्राइज बैंड पर- 5 दिसंबर को खुलेगा ये IPO, आपको कितना फायदा होगा?

इसीलिए दोनों एक्सचेंज छुट्टी नहीं करेगी. एनएसई के साथ इस पर चर्चा की है और दोनों एक्सचेंजों द्वारा ट्रेडिंग अवकाश घोषित करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, अभी तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

दिसंबर 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां- दिसंबर 2024 में केवल 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें :- Stock Market : तिमाही नतीजों से पहले 9 फीसदी उछले स्विगी शेयर, जोरदार तेजी के पीछे क्‍या है राज?

इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है. दिसंबर 2024 के कैलेंडर के अनुसार, महीने में चार शनिवार (7, 14, 21 और 28 दिसंबर) और पांच रविवार (1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर) पड़ेंगे.

अगर क्रिसमस की छुट्टी को भी जोड़ लिया जाए तो दिसंबर 2024 में कुल 10 दिन ट्रेडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. इसका मतलब है कि दिसंबर में 31 दिनों में सिर्फ 21 ट्रेडिंग सेशन्स में कारोबार होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top