All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज Canara Bank, Ola सहित इन स्टॉक पर रहेगा फोकस, शेयरों में देखने को मिलेगा एक्शन

stock

नई दिल्ली: पिछले दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली. इस दौरान आईटी शेयर में जमकर खरीददारी हुई. इस बढ़त के पीछे की वजह ग्लोबल मार्केट्स में पॉजिटिव ट्रेंड्स और अमेरिकी फेड चेयरमैन की टिप्पणियां रहीं. इसके अलावा, घरेलू निवेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार में उत्साह बना रहा. गुरुवार को सेंसेक्स 809.53 अंकों की बढ़त के साथ 81,765.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 241 अंकों की तेजी के साथ 24,708.40 पर क्लोज हुआ. अब निफ्टी का शॉर्ट-टर्म टार्गेट 25,125 है. वहीं, शुक्रवार को कुछ स्टॉक निवेशकों के रडार पर हैं और इनमें हलचल देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :-  आईपीओ को लेकर SEBI की नई गाइडलाइन, किसके लिए है जरूरी, समझें

डॉ रेड्डीज

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने गुरुवार को जानकारी दी कि कजाकिस्तान राजस्व प्राधिकरण ने उसकी सहायक कंपनी पर 28.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

एबीएफआरएल

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को 2.45 करोड़ रुपये की GST डिमांड मिला है.

ये भी पढ़ें :- Stock Market: 6 दिसंबर को महाराष्ट्र में छुट्टी का ऐलान, क्या बंद रहेगा शेयर बाजार- जान लीजिए

ओला इलेक्ट्रिक

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 10,644 शिकायतों से संबंधित अक्टूबर में जारी कारण बताओ नोटिस के संबंध में ओला इलेक्ट्रिक से अतिरिक्त दस्तावेज और जानकारी मांगी है.

केनरा बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने केनरा बैंक को केनरा रोबेको AMC और Canara HSBC Life में अपनी हिस्सेदारी क्रमशः 13% और 14.5% IPO के जरिए कम करने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें :- Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को होगा ओपन, ₹8000 करोड़ है साइज

नाइका

नाइका ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि निहिर पारीख ने 5 दिसंबर से नाइका फैशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया है.

गुरुवार को इनमें था एक्शन

बाजार में कुछ शेयरों में बढ़त देखी गई, जिनमें महाराष्ट्र सीमेलस, कलपतरू पावर, एंजल वन और फिनोलेक्स केबल्स प्रमुख रहे.वहीं, वोडाफोन आइडिया और ऑयल इंडिया जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया.अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top