All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

7.0 तीव्रता के भूकंप झटकों से हिला कैलिफोर्निया, समुंदर के अंदर का यह Video देखकर चौंक जाएंगे

Earthquake in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्‍य भूकंप के झटकों से दहल गया. यहां रेक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है. भूकंप के कारण लोग खासे दहशत में हैं.

Bhookamp Today: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की. भूकंप सुबह 10:44 बजे प्रशांत महासागर में स्थित तटीय हम्बोल्ट काउंटी के एक छोटे से शहर फर्नडेल के पास आया. इसके बाद भूकंप के कुछ हल्के झटके भी महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप जाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें :-  बांग्लादेश में फिर 3 मंदिरों में तोड़फोड़… शांति का नोबेल तो लिया पर हिंदुओं पर जुल्म कब रोकेंगे यूनुस साहब?

आ सकती है सुनामी

कैलिफोर्निया में आए इस भूंकप का केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला. इतनी ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के चलते समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी भी जारी कर दी गई. गुरुवार की देर रात कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर भीषण भूकंप आने के कारण समुद्र में सुनामी आने का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया है.  

ये भी पढ़ें :- इमरान खान को लेकर पाकिस्तानी सेना दोफाड़, 200 अफसरों को बर्खास्त करेंगे जनरल मुनीर!

300 किलोमीटर के दायरे में आ सकती है सुनामी

प्राप्‍त सूचना के अनुसार अब तक समुद्र में लहरें नहीं हैं लेकिन एहतियातन समुद्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुनामी को लेकर सतर्क कर दिया गया. होनोलुलु स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग के सुनामी चेतावनी केंद्र ने अपनी चेतावनी में कहा है कि भूकंप के केंद्र से केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी आ सकती है. बाद में इसे वापस ले लिया गया.

ये भी पढ़ें :-  फ्रांस में 3 महीने भी नहीं टिकी मिशेल बार्नियर सरकार, ऐसा क्‍या हुआ? टूट गया 62 साल का रिकॉर्ड

बंद की गई सुरंग

7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड के बीच समुद्र के अंदर की टनल को भी बंद कर दिया गया है. ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे. वहीं शहरी इलाकों की बात करें तो यहां भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए कि इमारतें हिल गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं हैं. इससे पहले साल 2022 में उत्तरी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी जोन भूकंप के सबसे संवेदनशील जोन में आता है, क्योंकि इस एरिया में 3 टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top