TECNO PHANTOM V2 Series Launched: टेक्नो ने आखिरकार भारत में अपनी PHANTOM V2 Series लॉन्च कर दी है। Tecno Phanton V Fold 2 और Phantom V Flip 2 कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। नए स्मार्टफोन्स टेक्नो फैंटम वी सीरीज के अपग्रेडेड वेरियंट हैं। फैंटम वी2 सीरीज में Aircell Battery Technology, स्लीक और लाइटवेट डिजाइन और एडवांस्ड AI-पावर्ड टूल दिए गए हैं। PHANTOM V Fold 2 में 7.85 इंच प्राइमरी और 6.42 इंच कवर डिस्प्ले दी गई है। वहीं PHANTOM V Flip 2 में 6.9 इंच प्राइमरी और 3.64 इंच कवर स्क्रीन मिलती है। जानें कीमत व सारे फीचर्स…
ये भी पढ़ें:- POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स
TECNO PHANTOM V Fold2 5G specifications
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड2 5जी स्पेसिफिकेशन्स में 7.5 इंच (2296 x 2000 पिक्सल) 2K+ 120 हर्ट्ज़ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6.42 इंच (2550 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है। डिवाइस में 3.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G710 MC10 है।
TECNO PHANTOM V Fold2 5G में 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रैम को 12GB तक वर्चुअली एक्सटेंड किया जा सकता है। डिवाइस में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। इस डिवाइस में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।
टेक्नो के इस फोन में डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res Audio सपोर्ट हैं। फोन को पावर देने के लिए 5750mAh Aircell बैटरी दी गई हैजो 70W अल्ट्रा चार्ज वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को ग्रीन व ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। टेक्नो के इस फोल्डेबल समार्टफोन को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS के साथ उपलब्ध कराया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो फैंटम वी2 फोल्ड 2 5जी में डुअल सिम सपोर्ट, 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई 6E जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में जियोमैग्नेटिक, अंडरस्क्रीन एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर जैसे सेंसर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- Lava Yuva 4 हुआ 7 हजार में लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन
TECNO PHANTOM V Flip2 5G specifications
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप2 5जी में 6.9 इंच (1080 x 2640 पिक्सल) प्राइमरी फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 3.64 इंच (1056 x 1066 पिक्सल) AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले है।
इस फोन में Cute Pets 2.0, Smart NFC Tag, पांच कसटम मिनी गेम्स जैसे कवर स्क्रीन कस्टमाइज़ेशन जैसे फीचर्स हैं। टेक्नो का यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8020 6nm प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G77 MC9 दिया गया है। डिवाइस में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप2 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में बिल्ट-इन फ्लैश और PDAF के साथ 32 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा है। हैंडसेट में कवर स्क्रीन सेल्फी और क्लासिक DV मोड मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- Vivo S20, Vivo S20 Pro से उठा पर्दा, 6500mAh तक बड़ी बैटरी, 512GB रैम और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स
TECNO PHANTOM V Flip2 5G को पावर देने के लिए 4720mAh बैटरी दी गई है जो 70W अल्ट्रा चार्ज सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5G, 4G, 3G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नो के इस फ्लिप स्मार्टफोन में जियोमैग्नेटिक, अंडरस्क्रीन एम्बियंट लाइट, अल्ट्रासोनिक प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोंमीटर, हॉल, गायरो और फ्लिक सेंसर दिए गए हैं। फोन का वजन 196 ग्राम है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS मिलता है। फैंटम वी फ्लिप2 5जी को ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
TECNO PHANTOM V Flip2 5G, TECNO PHANTOM V Fold2 5G Price
टेक्नो फंटम वी फ्लिप 2स्मार्टफोन को 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं फैंटम वी फोल्ड 2 स्मार्टफोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों टेक्नो फैंटम स्मार्टफोन को 13 दिसंबर से ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।