All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

डायिबिटीज के मरीज मूंगफली खा सकते हैं या नहीं? सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं तो पढ़ें ये खबर

Mungfali: घर में हों या सफर में हमें किसी भी वक्त मूंगफली खाना काफी ज्यादा पसंद आता है, लेकिन डायबिटीज के मरीज के लिए ये सुपरफूड फायदेमंद है या नहीं, आइए जानते हैं. 

ये भी पढ़ें:-सर्दी में बस एक चुटकी खा लीजिए यह 1 चीज, हड्डियों के पोर-पोर से निकल जाएगा दर्द! शरीर में गर्मी भी होगी चरम पर

Peanuts For Diabetes: डायबिटीज के मरीज हमेशा इस कश्मकश में रहते हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, क्योंकि अगर इसमें जरा भी गलती हुई तो अचानक ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. मधुमेह में किडनी डिजीज, हार्ट डिजीज और आंखों की रोशनी कमजोर पड़ने का खतरा बना रहता है. कुछ लोग ये जानना चाहते हैं कि इस जटिल बीमारी के दौरान मूंगफली खा सकते हैं या नहीं, आइए आज हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर कर देते हैं. 

मूंगफली में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स
मूंगफली को बेहद पौष्टिक फूड की लिस्ट में शुमार किया जाता है, इसे खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन B6, विटामिन B9, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स, पेंटोथेनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें– मौसम के अनुसार करें भोजन, दिसंबर में डाइट से बाहर कर दें 5 फूड्स, बिगड़ सकती है आपकी सेहत

डायबिटीज में मूंगफली खा सकते हैं या नहीं?
ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन (British Journal of Nutrition) में छपी एक स्टडी में कहा गया है कि सुबह के वक्त मूंगफली खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. साथ ही पीनट बटर में मैग्नीशियम पाया जाता है जो डायबिटीज में फायदा पहुंचाता है. इसके साथ ही मूंगफली खाने के और भी कई फायदें जो मधुमेह के रोगियों के लिए जरूरी हैं.

मूंगफली खाने के अन्य फायदे

1. कोलेस्ट्रॉल होगा कम 
मूंगफली खाने से हमारी नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल कम किया जा सकता है क्योंकि इसमें फाइबर, प्रोटीन और मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है. चूंकि डायबिटीज के मरीजों को दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है इसलिए उन्हें मूंगफली खानी चाहिए.

2. शरीर को मिलेगा हेल्दी फैट
मूंगफली को ‘गरीबों का बादाम’ भी कहा जाता है, ये हमारे लिए हेल्दी फैट का रिच सोर्स है, इससे खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (Good Cholesterol) बनता है जो हेल्दी सेल्स के निर्माण में मदद करता है.

ये भी पढ़ें– बिना जेब ढीली किए स्किन में आ जाएगी जान, बस इस देसी चीज से कर लें दोस्ती

3. वजन होगा कम (Weight Loss)
डायबिटीज के मरीजों के लिए मोटापा किसी मुसीबत से कम नहीं है, ऐसे में अगर वो मूंगफली खाएंगे तो इससे उनका पेट काफी देर तक भरा रहेगा, जिससे वो ज्यादा भोजन करने से बच जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top