Toss The Coin IPO: 10 दिसंबर यानी परसों टॉस दी क्वाइन का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 12 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि जीएमपी 100 प्रतिशत के पार पहुंच चुका है। आइए लॉट साइज सहित अन्य जरूरी डीटेल्स को जान लेते हैं –
ये भी पढ़ें:- MobiKwik के IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 11 दिसंबर को खुलेगा ₹572 करोड़ का इश्यू
क्या है प्राइस बैंड?
टॉस दी क्वाइन आईपीओ का साइज 9.17 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.14 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ पर दांव लगाने के लिए कम से कम एक लॉट के 600 शेयर खरीदने होंगे। जिस वजह से निवेशकों को 1,09,200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 172 रुपये से 182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IPO Calendar: अगले हफ्ते पैसा कमाने का गोल्डन चांस! विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक समेत 9 आईपीओ खुलेंगे
जीएमपी ने किया गदगद
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में टॉस दी क्वाइन का आईपीओ 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि 109 प्रतिशत की संभावित लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। 5 दिसंबर को ग्रे मार्केट में यह आईपीओ महज 51 रुपये के जीएमपी पर था। लेकिन उसके बाद स्थिति मजबूत हुई। और जीएमपी 200 रुपये पहुंच गया। तब से कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।
टॉस दी क्वाइन की कोशिश है कि एंकर निवेशकों के जरिए 2.60 करोड़ रुपये जुटाए जा सके। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 दिसंबर को खुलेगा। बता दें, आईपीओ में 50 प्रतिशत अधिकतम हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा और कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें:- IPO से पैसा बनाने को हो जाएं तैयार! इस बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने SEBI के पास जमा किए पेपर
क्या करती है कंपनी?
यह एक मार्केटिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 2020 में हुई थी। कंपनी कंटेट डेवलपमेंट, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन जैसे काम करती है। बता दें, 30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार टॉस दी क्वाइन में 43 कर्मचारी हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)