All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC बैंक ने दिया झटका, PayZapp वॉलेट को क्रेडिट कार्ड से लोड किया तो लगेगा ज्यादा चार्ज, 6 जनवरी से लागू होंगे ये नियम

HDFC

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अगर आप पेजैप वॉलेट (PayZapp Wallet) में क्रेडिट कार्ड से पैसा लोड करते हैं तो आपके लिए यह महंगा होने जा रहा है. नए चार्ज 6 जनवरी, 2025 से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें :-Fixed Vs Floating: फटाफाट खत्म हो जाए Loan, स्विच का ऑप्शन अपनाएं और कम ब्याज में खत्म करें लोन

नई दिल्ली. अगर आप बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पेजैप वॉलेट (PayZapp Wallet) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने पेजैप वॉलेट यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. पेजैप वॉलेट के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियम 6 जनवरी, 2025 से लागू होंगे.

बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेजैप वॉलेट में पैसा लोड करते हैं और फिर धड़ल्ले से कई तरह के छोटे-बड़े लेनदेन करते हैं. अगर आप भी इस तरह से पेजैप वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह महंगा होने जा रहा है. पहले यह चार्ज 1.5 फीसदी लगता था जो 6 जनवरी से 2.5 फीसदी लगेगा. गौरतलब है कि PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज समेत कई तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-LIC Scheme: एक बार लगाएं पैसा… उम्र भर पाएं 12000 रुपये की पेंशन, LIC की है ये योजना

बैंक ने एसएमएस भेजकर ग्राहकों को इसकी सूचना दी है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अगर कोई यूजर पेजैप वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 फीसदी प्लस जीएसटी एक्सट्रा चार्ज देना होगा. यह नियम 6 जनवरी से लागू होंगे. हालांकि पेजैप वॉलेट में यूपीआई या डेबिट कार्ड के जरिए से पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें :-  PhonePe ने लॉन्च किया डेंगू-मलेरिया के लिए सस्ता Insurance, कीमत सिर्फ ₹59, जानिए क्या मिलेंगे फायदे

अब पेजैप वॉलेट से सेविंग अकाउंट में पैसा फ्री में ट्रांसफर करें
फिलहाल पेजैप वॉलेट के फंड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर 1 फीसदी प्लस जीएसटी का चार्ज देना होता है. अब इस तरह के लेनदेन फ्री हो जाएंगे. 6 जनवरी से पेजैप वॉलेट के फंड को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.

1 अगस्त को भी बदला था नियम
इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त, 2024 को पेजैप वॉलेट के नियमों में बदलाव किया था. 1 अगस्त से पहले क्रेडिट कार्ड के जरिए पेजैप वॉलेट में फंड लोड करने पर चार्ज नहीं लगता था. 1 अगस्त, 2024 से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेजैप वॉलेट में फंड लोड करने पर 1.5 फीसदी प्लस जीएसटी चार्ज देना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top