All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Bima Sakhi Scheme: 10वीं पास महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 7 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत से जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ (Bima Sakhi Scheme) का शुभारंभ किया। इस योजना से 10वीं पास महिला प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें बीमा एजेंट के तौर पर तैयार किया जाएगा। महिलाओं को इसके बदले हर महीने 7 हजार रुपये की धनराशि भी मिलेगी। 100 करोड़ रुपए की शुरुआती फंडिंग के साथ ये योजना लॉन्च हुई है। 

ये भी पढ़ें:- देश की पहली बुलेट ट्रेन: जानें कौन से शहर होंगे अगले हाई-स्पीड कॉरिडोर का हिस्सा

क्या खास है इस योजना में?

बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Scheme) का उद्देश्य 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है, जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। ‘बीमा सखी योजना’ के तहत पूरे भारत में एक लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को पहले वर्ष 7,000 रुपए, दूसरे वर्ष 6,000 रुपए और तीसरे वर्ष 5,000 रुपए का मासिक वजीफा मिलेगा। इसके साथ ही, वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- ‘बार-बार एक ही…’ शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हटाने की मांग SC ने की खारिज

कैसे बनें बीमा एजेंट?

अगर आप भी बीमा सखी (Bima Sakhi Scheme) बनना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में संपर्क करें। आप ऑनलाइन भी इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट licindia.in पर लॉगइन करें। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top