All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ICICI Bank के करोड़ों ग्राहकों के अलर्ट! 2 दिन नहीं मिलेगी बैंक की ये सर्विस

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। ICICI Bank के करोड़ों ग्राहक दो दिन बैंक की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को इस बारे में पहले से ही बता दिया है। आईसीआईसीआई बैंक 14 दिसंबर 2024 रात 11:55 बजे से 15 दिसंबर 2024 सुबह 6:00 बजे तक बैंक में पहले से तय रखरखाव का काम करेगा। इस दौरान बैंक कि RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सर्विस पर असर पड़ेगा। बैंक के ग्राहक इस दौरान RTGS की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :- PM Awas Yojana 2.0: बढ़ गया पीएम आवास योजना का दायरा, अब टेलीफोन और बाइक वालों को भी मिलेगा लाभ

ICICI Bank के ग्राहक इस दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं ये सर्विस

ICICI Bank के ग्राहक इस दौरान NEFT, IMPS और UPI सर्विस का इस्तेमाल iMobile ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

RTGS क्या है?

RTGS एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर करने का तरीका है, जो बैंक खातों के बीच रियल-टाइम और बड़े पेमेंट को तुरंत निपटाने की सर्विस देता है।

ये भी पढ़ें :- PMSBY: 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का जीवन बीमा, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

क्या हैं बैंक के RTGS चार्ज

ऑनलाइन माध्यम इंटरनेट बैंकिंग, iMobile Pay, Pockets ऐप से किए गए RTGS ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

बैंक ब्रांच से ₹2 लाख से ₹5 लाख तक के RTGS ट्रांजेक्शन पर ₹20 + GST चार्ज लिया जाएगा।

₹5 लाख से ₹10 लाख तक के ट्रांजेक्शन पर ₹45 + GST का चार्ज लागू होगा। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इस समय सीमा से पहले अपने आवश्यक RTGS ट्रांजेक्शन पूरे कर लें।

ये भी पढ़ें :- Green Tax: नए साल पर नैनीताल-मसूरी जाना होगा महंगा, सरकार ने ग्रीन टैक्‍स लगाने का बनाया प्‍लान

ICICI बैंक की FD पर इंटरेस्ट रेट – 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम : आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

एक साल से 15 महीने से कम : 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.20 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.80 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.40 प्रतिशत।

5 साल टैक्स सेविंग एफडी : 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top