10 दिसंबर को टॉस द कॉइन लिमिटेड आईपीओ (Toss The Coin IPO) और जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ (Jungle Camps India IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. ये दोनों आईपीओ 12 दिसंबर को बंद होंगे. दोनों के जीएमपी इस समय रॉकेट बने हुए हैं. पेश है दोनों आईपीओ पर एक नजर.
ये भी पढ़ें:- देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप आईपीओ लाने की तैयारी में फ्लिपकार्ट! जानिए कब होगी लिस्टिंग
जंगल कैम्प्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ
यह आईपीओ 29.42 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह 40.86 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. Jungle Camps India IPO का प्राइस बैंड 68-72 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 15 हजार 200 रुपये है.कंपनी नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग मध्य प्रदेश स्थित संजय दुबरी नेशनल पार्क के प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के पूंजीगत व्यय को पूरा करने, मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में मौजूदा रिसॉर्ट पेंच जंगल कैंप के रिनोवेशन के लिए पूंजीगत व्यय को पूरा करने, मथुरा होटल प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए पूंजीगत व्यय के बारे में सहायक कंपनी मधुवन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (“एमएचपीएल”) में निवेश करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी. जंगल कैंप्स इंडिया भारत में वाइल्ड लाइफ कैंप्स और होटल, मोटल, गेस्ट हाउस, हॉलिडे होम, हेल्थ क्लब, कैटरिंग हाउस और रेस्तरां संचालित करता है. कंपनी एक कंर्जवेशन फोकस्ड हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व और पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर जोन और महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व में स्थित अपने अवॉर्ड विनिंग प्रॉपर्टीज संचालित करती है.बाजार विश्लेषकों के अनलिस्टेड मार्केट में Jungle Camps India IPO GMP 75 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 104.1 प्रतिशत अधिक है. उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को जीएमपी 47 रुपये था और इसके बाद से 75 रुपये पर स्थिर है.
टॉस द कॉइन लिमिटेड आईपीओ (Toss The Coin IPO)
यह आईपीओ 9.17 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह 5.04 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. Toss The Coin IPO का प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 9 हजार 200 रुपये है.कंपनी इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग माइक्रोसर्विसेज एप्लीकेशन के विकास के लिए, नए ऑफिस खोलने के लिए, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरी करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.टॉस द कॉइन लिमिटेड एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो ग्राहकों को कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी B2B टेक कंपनियों के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग सेवाएं प्रदान करती है. जिसमें ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन, कस्टमर सक्सेस मैनेजमेंट और डिजाइन थिंकिंग-आधारित प्रॉब्लम सॉल्विंग वर्कशॉप से लेकर कंसल्टिंग तक देती है.बाजार विश्लेषकों के अनलिस्टेड मार्केट में Toss The Coin SME IPO GMP 200 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 109.8 प्रतिशत अधिक है. उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को जीएमपी 51 रुपये था, तब से जीएमपी स्थिर है.
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)