All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

नए साल पर बाजार में आएंगे 1.5 लाख करोड़, 75 कंपनियों ने कर ली है तैयारी, आप भी तैयार कर लीजिए पैसा

ipo (1)

IPO in 2025 : शेयर बाजार में 2024 के दौरान करीब 100 कंपनियों ने बाजार में कदम रखा और अगले साल फिर लंबी कतार लगी हुई है. आंकड़े बताते हैं कि 2025 में करीब 75 कंपनियां अपना आईपीओ उतार सकती हैं, जिससे 1.5 लाख करोड़ जुटाने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें:-आज खुले 2 IPO के GMP बने रॉकेट, 100% से अधिक का प्रीमियम, किसमें लगाए पैसा, चेक करें डिटेल्स

नई दिल्‍ली. आप भी शेयर बाजार से पैसे कमाने का तरीका खोजते रहते हैं तो साल 2025 आपके लिए कई मौके लेकर आएगा. नए साल के साथ ही शेयर बाजार में 1.5 लाख करोड़ रुपये उतारे जाएंगे, जिसमें आपको भी पैसे लगाने का मौका मिलेगा. साल 2024 शेयर बाजार के लिए काफी उत्‍साहजनक रहा और कई कीर्तिमान बनाए. कंपनियां इसी मोमेंटम को भुगनाने की कोशिश में हैं और यही कारण है कि साल 2025 में भी 75 से ज्‍यादा कंपनियां आईपीओ लाने की पाइपलाइन में हैं.

बाजार नियामक सेबी की ओर से साल 2025 के लिए 34 कंपनियों को अप्रूवल भी मिल चुका है, जिसकी कुल वैल्‍यू करीब 41,462 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 55 फर्म को अभी सेबी से क्‍लीयरेंस मिलने का इंतजार है. इन आईपीओ की कुल वैल्‍यू भी करीब 98,672 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस तरह देखा जाए तो करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ अभी से पाइपलाइन में आ चुके हैं. किसी कंपनी को सेबी से अप्रूवल मिलने के बाद 1 साल का समय आईपीओ लाने के लिए मिलता है.

ये भी पढ़ें:- देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप आईपीओ लाने की तैयारी में फ्लिपकार्ट! जानिए कब होगी लिस्टिंग

विदेशी निवेशक लगा जमकर पैसा
एक्सिस सिक्‍योरिटीज के एक्‍सपर्ट राजेश पालविया का कहना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद आईपीओ के टार्गेट पूरे हो जाएंगे. घरेलू निवेशकों में बाजार के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट अभी बरकरार है. विदेशी निवेशक भी अब सीधे शेयर बाजार में निवेश करने के बजाय प्राइमरी मार्केट में निवेश कर रहे हैं. 2024 में अब तक विदेशी निवशकों ने बाजार से 1.02 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए हैं, जबकि आईपीओ में 1.11 लाख करोड़ का निवेश किया है.

2024 में आया रिकॉर्ड आईपीओ
सेबी के पास 2024 में आईपीओ के लिए रिकॉर्ड आईपीओ जमा कराए गए. इस दौरान कुल 143 ड्राफ्ट जमा कराए गए, जो 2023 में 84 और 2022 में 89 ड्राफ्ट जमा कराए गए थे. 2023 में जहां 49,435 करोड़ रुपये के आईपीओ उतारे गए, वहीं 2022 में 59,301 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिये जुटाए गए. इस दौरान क्रमश: 57 और 40 आईपीओ ने बाजार में कदम रखा.

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPOs: दिसंबर-जनवरी में धमाकेदार रहने वाला है IPO मार्केट; Vishal Mega Mart, Mobikwik, LG India समेत 16 कंपनियां लिस्टिंग के लिए कतार में

किन कंपनियों पर लगा सकते हैं दांव
साल 2025 में आने वाले आईपीओ में कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें Zepto, Flipkart, Indira IVF और HDFC Credila जैसी कंपनियां हैं. Indira IVF बाजार से 40 करोड़ डॉलर करीब 3,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है तो Zepto, Flipkart और HDFC Credila 1-1 अरब डॉलर आईपीओ के जरिये जुटाएंगी. 2024 में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने करीब 13 फीसदी की छलांग लगाई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top