All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

नए साल से जेब पर भारी पड़ेंगी MG की गाड़ियां, कीमत में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान, Hector-Astor समेत कई माॅडल होगे महंगे

MG Gloster

JSW MG Motor India ने अपने बयान में कहा कि कीमतों में यह बदलाव लगातार बढ़ती उत्पादन लागत और बाहरी कारकों का परिणाम है.

ये भी पढ़ें:- 1 जनवरी से शुरू हो रही इलेक्ट्रिक Honda Activa की बुकिंग, जानिए लोगों के घर कब तक पहुंच जाएगा?

नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत JSW MG Motor के ग्राहकों के लिए महंगी साबित हो सकती है. कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से उसके सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी होगी. यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत, विनिमय दर के प्रभाव और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है.

JSW MG Motor India ने अपने बयान में कहा कि कीमतों में यह बदलाव लगातार बढ़ती उत्पादन लागत और बाहरी कारकों का परिणाम है. कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने इस फैसले को समझाते हुए कहा कि JSW MG Motor गुणवत्ता, इनोवेशन और स्थिरता के प्रति समर्पित है. उन्होंने कहा कि लागत में हो रही बढ़ोतरी से निपटने के लिए यह मामूली मूल्य वृद्धि जरूरी है. हालांकि, कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों पर इसका प्रभाव कम से कम रखना है.

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield की नई बाइक इस दिन होगी लॉन्च; नए टीजर में कंपनी ने दिखाई झलक

कंपनी के इस फैसले से पहले, अन्य बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. Hyundai India ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. वहीं, Maruti Suzuki ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि के कारण की जा रही है.

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ती महंगाई और उत्पादन लागत का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. इन कंपनियों का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और महंगाई के कारण कीमतें बढ़ाना उनकी मजबूरी बन गई है. हालांकि, ग्राहकों पर इसका असर न्यूनतम रखने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Mahindra ने बदला अपनी इस Electric Car का नाम, अब कहा जाएगा BE 6, इंडिगो के खिलाफ कोर्ट पहुंची कंपनी

नए साल में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में कई ग्राहकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है, क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण उनके बजट पर दबाव पड़ सकता है. फिर भी, ऑटोमोबाइल कंपनियां इन चुनौतियों के बावजूद अपने उत्पादों में सुधार और गुणवत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top