HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। एचडीएफसी बैंक ने Fixed Deposit पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। ये बढ़ोतरी कुछ ही पीरियड की एफडी पर किया गया है। हालांकि, HDFC बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट पर ये बढ़ोतरी 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर नहीं की है। बल्कि इस बार बल्क एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 5 दिसंबर 2024 से लागू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें:- HDFC बैंक ने दिया झटका, PayZapp वॉलेट को क्रेडिट कार्ड से लोड किया तो लगेगा ज्यादा चार्ज, 6 जनवरी से लागू होंगे ये नियम
HDFC Bank की 3 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6 प्रतिशत
ये भी पढ़ें:- FD Interest Rates: 1 साल की एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जल्द से जल्द कर दें निवेश
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत
61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए – 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत
90 दिन से 6 महीने के बराबर: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.35 प्रतिशत
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत
ये भी पढ़ें:- पहले RBI ने किया निराश, अब HDFC ने दिया झटका, महंगा किया लोन, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI
1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.40 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.90 प्रतिशत
15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.55 प्रतिशत
18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत
21 महीने से 2 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.55 प्रतिशत
2 साल 1 दिन और 3 साल तक: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत
3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत
5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत