All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश में 12 साल बाद दिसंबर में बर्फबारी, कुफरी-नारकंडा-सिस्सु हुए सफेद, -12.3 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आगे का मौसम

Manali Snowfall Predictions: हिमाचल प्रदेश में करीब 80 दिन बाद ड्राई स्पेल टूटा है और बारशि और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. यहां पर सामान्य से 2-3 डिग्री तक पारा  गिरा है. मंगलवार को प्रदेस में मौसम साफ रहेगा.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद ड्राई स्पेल टूटा और प्रदेश के कई जिलों में बारिश बर्फबारी (Himachal Snowfall) देखने को मिला. हालांकि, मैदानी जिलों को अब भी बारिश का इंतजार है. लेकिन मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. सूबे के शिमला शहर में जहां सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ. वहीं, कुफरी में लगातार दूसरे दिन सोमवार दोपहर को हल्की बर्फबारी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें:- e-Shram Card: सरकार हर महीने वर्कर्स को देती है 1000 रुपये, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस

उधर, मनाली की अटल टनल और लाहौल स्पीति में भी सोमवार को बर्फबारी हुई. यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी भी फंस गए थे. ताजा बर्फबारी से सूबे के लाहौल स्पीति के ताबो में न्यूजनम पारा माइनस 12. 3 तक लुढ़क गया. अहम बात है कि प्रदेश के 9 इलाकों में सोमवार को पारा माइनस में दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, ताजा बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक गिरा है.  हालांकि, 10 दिसम्बर से मौसम  रहेगा और 10 और 11 दिसंबर को ऊना, बिलासपुर, काँगड़ा, सोलन में शीतलहर चलेगी.

ये भी पढ़ें:- Bima Sakhi Scheme: 10वीं पास महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 7 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ?

उधर, दिसम्बर की शुरुआत में बर्फबारी का रिकॉर्ट भू टूटा है. इससे पहले, साल 2012 12 दिसम्बर को शिमला सहित अन्य जिलों में बर्फबारी हुई थी और उसके अगले 12 साल में दिसंबर में कभी बर्फ नहीं गिरी. शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर पूरा ड्राई गया था. बारिश और बर्फबारी से ड्राई स्पेल टूटा है और दिसम्बर के शुरआत में बर्फबारी हुई है जिससे कई सालों का रिकॉर्ड टुटा है.

शिमला के संजौली में बर्फबारी के बाद का नजारा. तस्वीर सोमवार सुबह की है.

ये भी पढ़ें:- ‘बार-बार एक ही…’ शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हटाने की मांग SC ने की खारिज

कहां कहां गिरी बर्फ

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन शिमला के कुफरी नारकंडा, मंडी में शिकारी देवी और ऊंचाई वाले इलाके, मनाली में अटल टनल, लाहौल स्पीति में सिस्सू, कोकसर सहित अन्य इलाकों में बर्फ गिरी है. वहीं, किन्नौर के सांगला और छितकुल में भी हिमपात हुआ है. मंगलवार और बुधवार को मंडी और बिलासपुर में काफी ज्यादा धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top