टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Note 60x को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर चर्चा थी। इस फोन को कई बार ऑनलाइन देखा भी गया था। इसे एक चीनी रिटेलर वेबसाइट पर भी देखा गया था। अब Realme ने आधिकारिक तौर पर फिलीपींस में Note 60x को लॉन्च कर दिया है। ये एक बजट फोन है जिसमें Unisoc प्रोसेसर, HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Moto G35 Features: 50MP कैमरा, 6.7 FHD+ डिस्प्ले, लॉन्च से पहले सामने आए Moto G35 के ये दमदार फीचर्स
Realme Note 60x को 4GB + 64GB वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत PHP 4,799 (लगभग 7,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन फिलीपींस में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- वाइल्डरनेस ग्रीन और मार्बल ब्लैक में खरीद सकते हैं।
Realme Note 60x के स्पेसिफिकेशन्स
ये भी पढ़ें:- TECNO PHANTOM V2 Series की भारत में धमाकेदार एंट्री, नए फोल्डेबल फोन्स में है 512GB स्टोरेज और डुअल डिस्प्ले
Realme Note 60x में 6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और लो ब्लू लाइट एमिटिंग आई कम्फर्ट मोड है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। रैम को लगभग 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme Note 60x में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। ये फोन रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर को सपोर्ट करता है जो लोगों को गीले हाथों से या बारिश में टचस्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी है जो कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है। ये एपल के डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह है।
ये भी पढ़ें:- Redmi Note 14 series आज हो रही भारत में लॉन्च, जानिए कहां देखें Livestream और क्या मिलेगा खास
Realme Note 60x में 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, BDS, गैलीलियो और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। ये हैंडसेट धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसका मेजरमेंट 167.26 x 76.67 x 7.84 मिमी है और इसका वजन लगभग 187 ग्राम है।