All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप हुए थे मुश्ताक खान, 12 घंटे तक किडनैपर्स ने किया टॉर्चर, अजान की आवाज ने बचाई जान

कॉमेडियन मुश्ताक खान मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप हो गए थे. 20 नवंबर को एक्टर के साथ ये घटना हुई थी. हाल ही में मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर ने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किडनैपर्स ने उन्हें 12 घंटे टॉर्चर किया था, लेकिन अब वो ठीक हैं.

ये भी पढ़ें:- धर्मेंद्र की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने भेजा नोटिस, गरम धरम ढाबे से जुड़े हैं तार

नई दिल्ली. कॉमेडियन मुश्ताक खान, जो कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के बीच पहचान बना चुके हैं मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप हो गए थे. 20 नवंबर को मुश्ताक खान एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन तभी उनके साथ ये हादसा हो गया था. एक्टर के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने इंडिया टुडे डिजिटल को बताया कि एक्टर को धोखे से गलत गाड़ी में बैठाया गया था जिसके बाद उन्हें अगवाह कर लिया गया था.

मुश्ताक खान को दिल्ली में एक इवेंट में शामिल होने के लिए फ्लाइट टिकट और एडवांस पेमेंट दी गई थी. हालांकि, दिल्ली पहुंचते ही उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर सुन-सान इलाके बिजनोर के पास ले जाया गया, जहां उन्हें किडनैपर्स ने लगभग 12 घंटे तक बंदक बना कर रखा था. एक्टर के बिजनेस पार्टनर के मुताबिक किडनैपर्स ने उन्हें 12 घंटे तक काफी टॉर्चर किया और 1 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. इन सबके बावजूद वो एक्टर और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपए ही वसूल कर पाए थे.

ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती हुए सुभाष घई, डॉक्टरों की टीम कर रही जांच, करीबी ने बताई वजह

अजान की आवाज ने बचाई जान
शिवम के मुताबिक, ‘सुबह की अजान सुनकर मुश्ताक खान भागने में सफल रहे. उन्हें अजान की आवाज से यह महसूस हुआ कि पास में एक मस्जिद है. एक्टर मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले और लोगों की मदद से वो किडनैपर्स के चंगूल से निकलने में सफल रहे. पुलिस की मदद से अक्षय कुमार के को-स्टार अपने घर सही-सलामत पहुंचने में सफल रहे’.

ये भी पढ़ें:- Baby John Trailer Release Date: हो जाइए तैयार, नोट कर लीजिए डेट, इस दिन रिलीज होगा ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर

बिजनोर में लिखवाई एफआईआर
मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम आगे बताते हैं, ‘मुश्ताक सर और उनका परिवार इस हादसे से बुरी तरह हिल गया था. एक्टर साफ थे कि एक बार इस सदमे से उभरने के बाद वो एफआईआर जरूर लिखवाएंगे. मैंने कल बिजनोर जाकर एफआईआर लिखवाई. हमारे पास फ्लाइट टिकट, बैंक अकाउंट और एयरपोर्ट का सीसीटीवी फूटेज है. वो उस घर की भी पहचान कर सकते हैं जहां उन्हें रखा गया था.’

गौरतलब हो, मुश्ताक खान की किडनैपिंग की घटना कॉमेडियन सुनील पाल के गायब होने की खबर के कुछ दिन बाद ही आई है. सुनील पाल ने भी बताया था कि वो एक इवेंट के लिए दिल्ली आए थे और वो भी दिल्ली-मेरठ हाईवे से ही किडनैप हुए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top