संवाद सूत्र, जाफरगंज। खजुहा ब्लाक के तीस गांव ऐसे हैं जहां पर आने-जाने के लिए आपको उखड़ी सड़कों पर चलना होगा। सड़कें भी ऐसा उखड़ चुकी हैं कि उनके बोल्डर दिखने लगे। पैदल या किसी वाहन से इन सड़कों पर बहुत रफ्तार में चला नहीं जा सकता है। जाफरगंज मौहारी सड़क को लोक निर्माण विभाग ने बनाया है। इस सड़क की मरम्मत भी कई बार हो चुकी है। पर ओवर लोड मौरंग के ट्रकों के कारण सड़क सुरक्षित नहीं रह पा रही है।
ये भी पढ़ें :- IRCTC का 6 दिन का वाराणसी और अयोध्या टूर पैकेज, 24 दिसंबर से होगा शुरू; डिटेल जानिये
टूटी सड़क की गिट्टी तक टूटकर धूल में मिल चुकी हैं। कोई भी चार पहिया वाहन आने पर उड़ने वाली कंकड़ मिली धूल राहगीरों को आंखें मीचने पर मजबूर कर देती है। सुल्तानगढ़ से बसंतखेड़ा, मांझेपुर से घटमाखेड़ा सड़क का निर्माण मंडी परिषद ने कराया था। मंडी परिषद इन सड़कों को बनाने के बाद भूल चुका है। इनके बड़े-बड़े बोल्डर में पैदल तक चलना मुश्किल है।
मार्ग का नाम निर्माण वर्ष व पड़ने वाले गांव
- जाफरगंज मौहारी मार्ग, लंबाई पांच किमी, निर्माण वर्ष 2002 : इस सड़क से सैमसी, जाफरगंज, मौहारी, बाबादीन का डेरा, हबीबपुर, गंगौली, घसिला का डेरा, रणमस्तपुर, रामपुर
- सुल्तानगढ़ बसंतखेड़ा मार्ग, लंबाई तीन किमी, निर्माण वर्ष 2007 : इस मार्ग से मऊदेव, श्यामपुर, सुल्तानगढ़, बसंतखेड़ा, छेद्दू का डेरा, रायपुर, जद्दूपुर, रामपुर, कमासिन
- मांझेपुर घटमाखेड़ा मार्ग, लंबाई दो किमी, निर्माण वर्ष : 2008 : मांझेपुर, अंगदपुर, उमरिहा, तेजीपुर, घटमाखेड़ा, खोटिला, सिजौली, धीरपुर, गोंधइया, बंडवा, महादेवनपुर, तेंदुली-लाखीपुर
ये भी पढ़ें :- नए गवर्नर के आते ही अर्थव्यवस्था और आम आदमी को मिली खुशखबरी! 2025 में होगा दोहरा फायदा
लोक निर्माण विभाग के पास जाफरगंज मौहारी सड़क है। इस सड़क की मरम्मत के लिए बजट मांगा गया है। अन्य सड़कें दूसरे विभागों की है। लोक निर्माण विभाग की जो सड़क उसका बजट आते ही मरम्मत कराई जाएगी। – यशपाल सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग फतेहपुर
ये भी पढ़ें :- Ration Card: राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, 5 मिनट में हो जाएगा काम
जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र की जो भी सड़कें जर्जर हैं, उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। सड़कों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री को पहले भी एक सूची सौंपी थी। अब जो नई सड़कें जानकारी में आएंगी उनकी फिर से नई सूची तैयार कर शासन में इनकी मरम्मत के लिए पैरवी करके बजट दिलाया जाएगा। – राजेंद्र सिंह पटेल विधायक विधान सभा क्षेत्र जहानाबाद