All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu : किराये का मकान छोड़कर जा रहा था मजदूर, गुस्साए मालिक ने कर दी हत्या; आरोपी गिरफ्तार

मजदूर किराये के मकान में रहता था। मकान छोड़ कर जाने पर मालिक से बहस हो गई और इसी में मकान मालिक ने उसकी केई से वार कर करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- IRCTC का 6 दिन का वाराणसी और अयोध्या टूर पैकेज, 24 दिसंबर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

सीमांत गांव गढ़खाल में एक मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई। वह किराये के मकान में रहता था। मकान छोड़ कर जाने पर मालिक से बहस हो गई और इसी में मकान मालिक ने उसकी केई से वार कर करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

वारदात मंगलवार दोपहर की है। मृतक पप्पू पासवान (39) निवासी अररिया (बिहार) पत्नी के साथ गढ़खाल गांव में बलविंद्र सिंह के घर किराये पर रहता था। दो दिन पहले वह मकान छोड़कर जाना चाहता था। सारा सामान पैक कर लिया था। जब सामान पैक करने लगा तो बलविंद्र सिंह से बहस हो गई। बलविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने पप्पू से मकान का कई महीनों का किराया लेना था, लेकिन वह बिना किराया लिए ही जा रहा था।

ये भी पढ़ें :- नए गवर्नर के आते ही अर्थव्‍यवस्‍था और आम आदमी को मिली खुशखबरी! 2025 में होगा दोहरा फायदा

इसलिए, उसने मकान से बाहर खेतर में केई से मारा और इसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि, हत्या करने के बाद उसके शव को खेतों में फेंक दिया। दो दिन तक जब पप्पू का कोई पता नहीं चला तो पत्नी ने इसकी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने बताया कि लापता होने से पहले पप्पू और बलविंद्र सिंह की काफी बहस हुई थी। इस तथ्य पर पुलिस ने जांच शुरू की। संदिग्ध के तौर पर बलविंद्र सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें :- Ration Card: राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, 5 मिनट में हो जाएगा काम

पूछताछ में बलविंद्र सिंह ने माना कि उसने ही हत्या की है। डीएसपी मुदसिर हुसैन का कहना है कि मकान के विवाद का ये मामला है। बलविंद्र सिंह को हमने हिरासत में लिया था और उसने कबूल किया है कि हत्या की थी। मकान को लेकर बलविंद्र सिंह की पप्पू से बहसवाजी हुई थी और इसी बीच मारपीट हुई। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। जो बलविंद्र के साथ मौका ए वारदात पर मौजूद था। उसकी भूमिका के बारे भी जांच की जा रही है।

मृतक की पत्नी भी राडार पर

पुलिस मृतक की पत्नी को भी संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। संभव है कि इस हत्या में उसकी भूमिका भी हो। लेकिन, अभी तक अधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top