All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Jan Dhan Account: ₹10,000 ओवरड्राफ्ट, ₹2 लाख इंश्योरेंस वाला बैंक अकाउंट…अब आया बड़ा अपडेट

Jan Dhan Account: मंगलवार को संसद में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ. सरकार ने बताया कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा जन-धन बैंक अकाउंट खोलने वालों का कोई अता-पता नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- IRCTC का 6 दिन का वाराणसी और अयोध्या टूर पैकेज, 24 दिसंबर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

Jan Dhan Account: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब तक 54 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं. हालांकि, मंगलवार (10 दिसंबर) को संसद में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ. सरकार ने बताया कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा जन-धन बैंक अकाउंट खोलने वालों का कोई अता-पता नहीं हैं.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया कि 20 नवंबर 2024 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए कुल 54.03 करोड़ अकाउंट्स में 11.30 करोड़ अकाउंट्स निष्क्रिय यानी इनऑपरेटिव हैं, जिनमें 14, 750.27 करोड़ रुपये का बैलेंस है. उन्होंने बताया कि इनऑपरेटिव प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट्स की संख्या साल 2017 में 39.62 फीसदी थी लेकिन सरकार के प्रयासों के कारण नवंबर 24 में घटकर यह 20.91 फीसदी हो गई.

ये भी पढ़ें :- नए गवर्नर के आते ही अर्थव्‍यवस्‍था और आम आदमी को मिली खुशखबरी! 2025 में होगा दोहरा फायदा

इनऑपरेटिव जन धन अकाउंट्स में पड़े हैं 14,750 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री की ओर से दिए गए राज्यवार आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक करीब 9.63 करोड़ खाते अकाउंट्स गए हैं और इनमें से करीब 2.34 करोड़ अकाउंट्स इनऑपरेटिव हैं. इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में खोले गए अकाउंट्स की संख्या 5.25 करोड़ और इनऑपरेटिव अकाउंट्स की संख्या 78.5 लाख हैं. चौधरी की ओर से दिए गए डेटा के मुताबिक कुल इनऑपरेटिव अकाउंट्स में कुल 14, 750.27 करोड़ रुपये शेष राशि है.

किसे कहते हैं इनऑपरेटिव अकाउंट
उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के अनुसार उन सेविंग्स और करंट अकाउंट को इनऑपरेटिव माना जाता है जिनमें 2 साल से ज्यादा समय तक ग्राहक द्वारा कोई लेनदेन नहीं किया गया हो.

ये भी पढ़ें :- Ration Card: राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, 5 मिनट में हो जाएगा काम

जन-धन अकाउंट के बारे में
पहली बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था. इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त,  2014 को पूरे देश भर में की गई थी. जनधन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई सीमा नहीं होती है. इसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी है. इसके अलावा अकाउंटहोल्डर्स को आपातकालीन स्थितियों के दौरान 10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती. जनधन अकाउंट खुलने के बाद लाभार्थी को रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top