Sai Life Sciences IPO: 3,042.62 करोड़ रुपये का साई लाइफ साइंसेज का पब्लिक इश्यू आज 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 912.78 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने 549 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर इनवेस्टर्स के लिए 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दिया है।
ये भी पढ़ें:- नए साल पर बाजार में आएंगे 1.5 लाख करोड़, 75 कंपनियों ने कर ली है तैयारी, आप भी तैयार कर लीजिए पैसा
साई लाइफ साइंसेज की एंकर बुक में INQ होल्डिंग्स, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स, TIMF होल्डिंग्स, मॉर्गन स्टेनली और ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट जैसे ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, मिराए एसेट, SBI लाइफ इंश्योरेंस, UTI म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन, HSBC MF, इनवेस्को, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने भी कंपनी में निवेश किया है।
साई लाइफ साइंसेज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, “एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 1.66 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 61.34 लाख इक्विटी शेयर 14 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 33 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया था।”
ये भी पढ़ें:- देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप आईपीओ लाने की तैयारी में फ्लिपकार्ट! जानिए कब होगी लिस्टिंग
क्या करती है कंपनी
साई लाइफ साइंसेज एक फुल सर्विस कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) है। कंपनी वैश्विक फार्मास्युटिकल इनोवेटर कंपनियों और बायो टेक्नोलॉजी फर्म्स को स्मॉल मॉलीक्यूल न्यू केमिकल एंटिटीज (NCE) के लिए दवा की खोज, विकास और मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी के प्रमोटर कनुमुरी रंगा राजू, कृष्णम राजू कनुमुरी, कनुमुरी मायत्रे, साई क्वेस्ट सिन प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लॉवर पार्टनर्स, लिली पार्टनर्स, मैरीगोल्ड पार्टनर्स और ट्यूलिप पार्टनर्स हैं।
प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट
IPO में 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इसमें 950 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 2,092.62 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर साई क्वेस्ट सिन और निवेशक TPG Asia VII SF Pte और HBM प्राइवेट इक्विटी इंडिया OFS में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 27 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें:- आज खुले 2 IPO के GMP बने रॉकेट, 100% से अधिक का प्रीमियम, किसमें लगाए पैसा, चेक करें डिटेल्स
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह से या आंशिक रूप से चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए होगा। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
Sai Life Sciences के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 549 रुपये से 31 रुपये या 5.65% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 580 रुपये भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Sai Life Sciences की वित्तीय स्थिति
Sai Life Sciences का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 20% बढ़कर 1,494.27 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,245.11 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 729% की बढ़ोतरी के साथ 82.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में लगभग 10 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 की अवधि में रेवेन्यू 693.35 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 28 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।