All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Retail Inflation: आम लोगों को बड़ी राहत, नवंबर में 5.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर

Retail Inflation: सरकार ने महंगाई के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. नवंबर महीने में रिटेल महंगाई दर खिसककर 5.48 फीसदी पर आ गई

नई दिल्ली. महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट दर्ज की गई है. 12 दिसंबर को जारी डेटा के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई.

ये भी पढ़ें:-  Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव

नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) की ओर से गुरुवार को जारी डेटा के मुताबिक, भारत की कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड महंगाई दर बीते महीने 5.48 फीसदी रही. इससे पहले अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.21 फीसदी थी. नवंबर महीने में फूड इंफ्लेशन घटकर 9 फीसदी रहा, जो अक्टूबर में 10.9 फीसदी रहा था.

लगातार तीसरे महीने महंगाई दर 5 फीसदी से ऊपर
हालांकि यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के ऊपर बनी हुई है. रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई 2 फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है यानी महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बैंड के बीच रहनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-  Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल ने कर दिया खेल, आज महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें अपने शहर का रेट

लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
महंगाई दर के ऊंचा रहने के चलते आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) ने पिछले 11 बैठकों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. 6 दिसंबर को हुई पिछली बैठक में उसने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें:-  Wheat Price: आटे की कीमतों पर लगेगी लगाम, जमाखोरों की बढ़ेगी टेंशन, सरकार ने घटाई गेहूं की स्टॉक लिमिट

IIP Growth: अक्टूबर में 3.5% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन
गौरतलब है कि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर है. फेस्टिव सीजन के चलते भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ अक्टूबर में 3 महीने के उच्चतम स्तर 3.5 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि पिछले महीने सितंबर में यह दर 3.1 फीसदी थी. अगस्त में मामूली गिरावट के बाद अक्टूबर लगातार दूसरा महीना है जब इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top