All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP : बिजली के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों में उबाल, सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन; आज मनाया जाएगा विरोध दिवस

power

Electricity in UP : यूगुरुवार को प्रदेश भर में इसको लेकर सभाएं हुईं। शुक्रवार को कर्मचारी विरोध दिवस मनाएंगे। 

ये भी पढ़ें:- आपको घर बैठे खाना खिलाने वाली कंपनी जोमैटो, सरकार के खा गई 803 करोड़! अब शुरू हुई वसूली

पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रदेशभर में विरोध सभाएं हुईं। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में निजीकरण विरोध दिवस मनाया जाएगा।पावर कार्पोरेशन की ओर से पूर्वांचल और दक्षिणांचल के पांच हिस्से में बांट कर पपीपी मॉडल के तहत देने की तैयारी है। इसके विरोध में बिजली कार्मिक आंदोलन शुरू कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न बिजली कार्यालयों में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ में विभिन्न कार्यालयों के साथ ही हाईडिल कालोनी में कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभियंता संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक सस्‍ता हुआ तेल, हर जिले में बदला भाव, देखें अपने शहर का रेट

हर कार्यालयों में आज बनेगा निजीकरण विरोधी दिवस
 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी और अभियंता 13 दिसंबर को निजीकरण विरोधी दिवस मनाएंगे।। कार्यालय समय के उपरांत समस्त जनपदों, परियोजनाओं एवं राजधानी लखनऊ में सभा करेंगे। संघर्ष समिति का आरोप है कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अनावश्यक तौर पर निजीकरण का निर्णय लेकर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना दिया है । बिजली कर्मचारी शांतिपूर्वक बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने में लगे हुए थे, लेकिन अब प्रबंधन इसे पटरी से उतार देने पर तुला हुआ है। 

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के रहते हुए सबसे ज्यादा सुधार बिजली व्यवस्था में हो रहा है। बिजली कर्मचारी और अभियंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था के सुधार में लगातार लगे हुए हैं लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने अचानक प्रदेश के 42 जनपदों में बिजली वितरण के निजीकरण की घोषणा कर बिजली कर्मियों को उद्वेलित कर दिया है। अनावश्यक रूप से ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना दिया है । बिजली कर्मी अभी भी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं और निजीकरण के विरोध में सभी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कार्यालय समय के उपरांत कर रहे हैं, जिससे बिजली व्यवस्था पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े और उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत ना हो।

ये भी पढ़ें:- Retail Inflation: आम लोगों को बड़ी राहत, नवंबर में 5.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर

निजी से ज्यादा फायदा फिर भी निजीकरण क्यों
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से वर्ष 2023- 24 में प्रति यूनिट 4.47 रुपया मिल रहा है जबकि निजी क्षेत्र की टोरेंट कंपनी से आगरा शहर में पावर कारपोरेशन को मात्र 4.36 रुपए प्रति यूनिट मिला है । यह आंकड़े साफ तौर पर बता रहे हैं की ग्रामीण क्षेत्र और चंबल के बीहड़ रहते हुए भी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से पावर कारपोरेशन को अधिक पैसा मिल रहा है। टोरेंट को बिजली देने में पावर कारपोरेशन को घाटा हो रहा है ।फिर भी निजीकरण के ऐसे विफल प्रयोग को पावर कार्पोरेशन प्रबंधन किस कारण से उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर थोपना चाहता है।।

बिना मूल्यांकन जमीन सौंपने का आरोप
समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की अरबों रुपए की बेशक कीमती जमीन किस आधार पर मात्र एक रुपए में निजी घरानों को सौंप दी जाएंगी। यह जनता की परिसंपत्ति है। इसके अतिरिक्त अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों और कार्यालयों को बिना परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किए किस आधार पर और कितने रुपए में निजी कंपनी को बेचने की तैयारी है ? इन सब बातों से बिजली कर्मचारी और उपभोक्ता बहुत अधिक परेशान और उद्वेलित है। इसीलिए शांति पूर्ण ढंग से ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

निजीकरण के विरोध में चलेगा जनसंपर्क अभियान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल वल्लभ पटेल ने जारी बयान में बताया कि 14 से 18 तक निजीकरण के विरोध में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। निजीकरण पर विरोध जताने की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक सस्‍ता हुआ तेल, हर जिले में बदला भाव, देखें अपने शहर का रेट

निजी घरानों से बेहतर परिणाम देने का दावा
पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में दोनों निगमों को निजी हाथों में देने का विरोध किया गया। मांग की गई कि यदि निजी घरानों को देने से बेहतर है कि एसोसिएशन के हाथ में कमान दें। एसोसिएशन दोनों निगमों को घाटे से उबार कर कार्पोरेशन को सौंपेगा। बैठक में एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, आरपी केन, बिंदा प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top