All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

अगले दो दिन भारी: खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, सांस लेने में हो रही तकलीफ, खांसी-जुकाम ने भी बढ़ाई परेशानी

pollution

24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 5000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। शनिवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया Crude Oil, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल

राजधानी में मौसमी दशाओं में बदलाव आने से हवा खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, खांसी-जुकाम की परेशानी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 दर्ज किया गया। 24 घंटे के भीतर 26 सूचकांक की कमी आई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी सहित 12 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। जबकि आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर समेत 16 इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि शनिवार को रात के समय कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में हल्का स्मॉग रहेगा। ऐसे में अगले दो दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार ही बना रहेगा। 

ये भी पढ़ें:- Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 3.23 अरब डॉलर घटकर 654.85 अरब डॉलर रहा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। इससे हल्का कोहरा रहा। जबकि शाम को हवा की चाल और कम हो गई, जोकि आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रह गई। मिक्सिंग डेप्थ 950 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 8000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 5000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। शनिवार को हवा विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा चार किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। रविवार को हवा विभिन्न दिशा से चलेगी, तब तक एक्यूआई खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:-   Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया Crude Oil, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
दिल्ली——-262
गुरुग्राम——-237
ग्रेटर नोएडा—-190
नोएडा——-173
गाजियाबाद—-137
फरीदाबाद—–111

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top