All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘मेरी बीमारी नहीं मेरे काम को…’, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं हिना खान, एक्ट्रेस ने बताया- ये गर्व की बात नहीं

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस उन पर जान छिड़कते हैं. अब एक्ट्रेस साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. लेकिन हिना का कहना है कि वह इस बात से खुश नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें:-  रेखा से आमिर-ऋतिक तक.. पूरे बॉलीवुड का लगेगा जमावड़ा, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर देखेंगे 10 क्लासिक फिल्में

नई दिल्ली. ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं ‘टैलेंटेड एक्ट्रेस हिना खान 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कलाकारों की लिस्ट में टॉप पर रहीं. ‘शेरखान’ के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस इस कोई उपलब्धि नहीं मानतीं. अपने पोस्ट में उन्होंने अपने दिल की बात बयां की है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभाकर हिना खान ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. इसके बाद बिग बॉस में उन्हें ‘शेर खान’ का नया टाइटल मिला. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही हैं. कैंसर के जंग के बीच सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. अब इस बड़ी खुशी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि ये कोई अचीवमें की बात नहीं है.

ये भी पढ़ें:-  मेरठ-दिल्ली हाईवे से किडनैप हुए थे मुश्ताक खान, 12 घंटे तक किडनैपर्स ने किया टॉर्चर, अजान की आवाज ने बचाई जान

पोस्ट शेयर कर बयां किए जज्बात
हिना खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर पोस्ट करके एक्ट्रेस ने उनके साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण और ‘दसवीं’ अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं.अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, गूगल पर साल 2024 में ग्लोबल ट्रेंड में ये 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय कलाकार. ‘मैंने देखा कि बहुत से लोग इसे लेकर अपने विचार रख रहे हैं और इसके साथ ही मुझे बधाई भी दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली बात है.’

ये भी पढ़ें:-  ‘पुष्पा 2’ ने 7वें दिन भी कर दिया ऐलान ‘झुकेगा नहीं’, वर्ल्डवाइड पीट डाले 1000 Cr,भारत में कितनी हुई कमाई?

मेरे काम से मुझे सर्च करें
ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का इलाज करवा रहीं हिना ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उसके स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों या इलाज को लेकर गूगल पर न सर्च किया जाए. मैंने इस कठिन समय में अपनी जर्नी को लेकर लोगों से मिले सम्मान और मेरे प्रति फिक्र जाहिर करने को हमेशा सराहा है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे और उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए. इसमें कोई अंतर न हो. इलाज से पहले और इलाज के दौरान काम को लेकर समान रूप से लोग सर्च करें.

बता दें कि हिना खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने पोस्ट साझा करती रहती हैं. ‘गूगल सर्च’ पोस्ट से पहले एक्ट्रेस ने हाल ही में, अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अस्पताल की कॉरिडोर में टहलती नजर आई थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top