Aadhaar card Free Update – यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट करने की समय सीमा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है. यह डेडलाइन आज समाप्त हो रही थी.
ये भी पढ़ें:- अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में डिलीवरी करने वालों की टेंशन खत्म! अब सरकार देगी पेंशन और हेल्थ इंश्योरेंस
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बार फिर से फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 6 महीने के लिए बढ़ा दी है. फ्री में आधार अपडेट करने की आज यानी 14 दिसंबर 2024 आखिरी तारीख थी. अब इसे बढाकर 14 जून 2025 कर दी गई है. सरकार पहले भी इस समय सीमा को कई बार आगे सरका चुकी है. पहले इसे तीन-तीन महीने के लिए बढाया गया था, जबकि इस बार डेडलाइन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकारी UIDAI ने एक्स पर एक पोस्ट करके दी है.
आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क लिया जाएगा. लेकिन, मायआधार पोर्टल पर आधारधारक अपने आधार को 14 जून, 2025 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगें. इसका मतलब है कि अगर आप आधार सेंटर जाकर कोई जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए शुल्क देना होगा. आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ.
ये भी पढ़ें:- Income Tax Refund इस साल करीब 46% बढ़ा, जानिए कितना हो गया, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है आधार
आज के समय में आधार एक बेहद अहम दस्तावेज बन चुका है, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं, बैंक खाते खोलने, ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग समेत कई कार्यों में किया जाता है. आधार कार्ड में हर व्यक्ति की डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, लिंग, और बायोमेट्रिक डेटा दर्ज होता है.
ये भी पढ़ें:- ATM PF Withdrawal: ATM से कौन और कैसे निकाल सकेगा PF, यहां है पूरी जानकारी
क्या आधार अपडेट कराना अनिवार्य है?
आधार को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है. UIDAI ने कई बार स्पष्ट किया है कि आधार को अपडेट करना आवश्यक नहीं है। हालांकि,.अगर आधार कार्ड पुराना है, तो इसे अपडेट कराना फायदेमंद साबित हो सकता है. UIDAI ने सुझाव दिया है कि पहचान और पते के प्रमाण संबंधी दस्तावेजों को अपडेट कराना उचित रहेगा.
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मंगवाएं और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करें.
- अपनी सभी डिटेल्स जैसे एड्रेस आदि चेक करें.
- अगर कोई जानकारी गलत है, तो उसे बदलने के विकल्प को चुनें.
- जानकारी का अपडेट करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट प्रूफ को अपलोड करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा. इससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.