Allu Arjun Released:अल्लू अर्जुन की रिहाई हो गई है. शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को बेल नहीं मिलने के कारण उन्हें रात जेल में बितानी पड़ी थी. हेदराबाद के चंचलगुडा जेल से सुबह-सुबह अल्लू अर्जुन बाहर आए.
ये भी पढ़ें:- Today Weather: अब ठंड से कटकटाएगा दांत! दिल्ली में जमेगा हाथ, पंजाब से बिहार तक काल बनेगा पाला, मौसम विभाग का अलर्ट
हैदराबाद: पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन जेल में रात बिताने के बाद सुबह जेल से बाहर आ गए हैं. कल गिरफ्तार करने के बाद देर रात उनकी रिहाई नहीं हो सकती थी. फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ की प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. अल्लू अर्जुन को जेल में रात न गुजारनी पड़े, इसके लिए उनकी टीम पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
अल्लू अर्जुन के पिता और ससुर उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे हैं. अल्लू अर्जुन को कल ही इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें जेल में रात गुजारनी पड़ी थी. वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद, मेगास्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा शुक्रवार शाम को अपने भतीजे के घर जाते देखे गए. चिरंजीवी के भाई नागबाबू भी अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन के परिवार से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें:- स्कूलों के बाद अब RBI को मिली धमकी, रूस से कनेक्शन
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी साबित करती है कि इस पुरानी पार्टी का “रचनात्मक उद्योग के प्रति कोई सम्मान नहीं है”.
ये भी पढ़ें:- पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की नेता लक्ष्मी पार्वती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तेलुगु सिनेमा स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के पीछे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का हाथ है. भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भी अर्जुन की गिरफ्तारी पर निशाना साधा. राव ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “अल्लू अर्जुन गारू को एक आम अपराधी की तरह देखना अनुचित है, खासकर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं.”