India’s Forex Reserves: इससे पिछले हफ्ते में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.51 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 658.09 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया Crude Oil, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल
India’s Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 3.23 अरब डॉलर घटकर 654.86 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले हफ्ते में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.51 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 658.09 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें:- Retail Inflation: आम लोगों को बड़ी राहत, नवंबर में 5.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.23 अरब डॉलर घटकर 565.62 अरब डॉलर रही. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें:- आपको घर बैठे खाना खिलाने वाली कंपनी जोमैटो, सरकार के खा गई 803 करोड़! अब शुरू हुई वसूली
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 4.3 करोड़ डॉलर घटकर 66.93 अरब डॉलर रहा. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 2.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.03 अरब डॉलर रहा.
रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.27 अरब डॉलर रहा.