All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC Mutual Fund IPO: कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी

IPO

LIC Mutual Fund IPO: एलआईसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. एलआईसी म्यूचुअल फंड अपने ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद आईपीओ लाने पर विचार कर सकती है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का एयूएम वित्त वर्ष 2025-26 तक होने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल एलआईसी एमएफ का एयूएम लगभग 38,000 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16,526 करोड़ रुपये था. एलआईसी म्यूचुअल फंड को म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हासिल करते देखा जा रहा है और इसके आईपीओ को लेकर बाजार में उत्सुकता है.

ये भी पढ़ें:- Stock Market Holidays 2025: BSE, NSE ने 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें हॉलिडे लिस्ट

LIC म्यूचुअल फंड की वर्तमान विकास दर 30 फीसदी पर

एलआईसी म्यूचुअल फंड (एमएफ) एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर के झा ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023-24 में 67 फीसदी की बढ़त हासिल की है और हमारी मौजूदा विकास दर 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सभी फंड में मौजूदा इक्विटी योगदान 47 फीसदी है, जबकि शेष 53 फीसदी हिस्सा बॉन्ड का है.

ये भी पढ़ें:- International Gemmological Institute IPO आज 13 दिसंबर से, एंकर इनवेस्टर्स से मिले ₹1900 करोड़; प्राइस बैंड, GMP की ये है डिटेल

आर के झा ने कहा कि संस्थागत और कॉरपोरेट निवेशकों ने अपना पैसा ज्यादातर बॉन्ड में लगाया है, जबकि रिटेल भागीदारी का रुझान इक्विटी की ओर है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब हम एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएं तो रिटेल या इक्विटी वेटेज 65-70 फीसदी तक बढ़ जाए. 

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO: खाते में पैसा रखें तैयार! 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है इस कंपनी का आईपीओ

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की

उन्होंने ये भी कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एलआईसी म्यूचुअल फंड ने कई पहल की हैं. इनमें जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके अपने कार्यालयों का विस्तार करना, विभिन्न मंचों पर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल स्थापित करना और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस लागू करना शामिल हैं. इसके अलावा, एलआईसी म्यूचुअल फंड ने रिटेल निवेशकों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मिनिमम व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) राशि को कम कर दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top