Today Weather: उत्तरी पहाड़ियों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है, क्योंकि कई इलाकों में पाला जमना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे वहां बहुत ठंड पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:- स्कूलों के बाद अब RBI को मिली धमकी, रूस से कनेक्शन
नई दिल्ली: देश के मौसम में भारी बदलाव आया है, ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कड़ाके की ठंड के चलते अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. अनुमान है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आएगी, जिससे दैनिक गतिविधियां और परिवहन प्रभावित होगा.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तरी राज्यों में लोगों को भी IMD ने चेतावनी दी है कि जल्द ही तापमान में गिरावट आ सकती है. कुछ इलाकों में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ने की संभावना है, जहां न्यूनतम तापमान और भी कम हो सकता है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे ठंडा दिन पहले ही दर्ज किया जा चुका है, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- डिलीवरी बॉय और कैब ड्राइवर को मिलेगी पेंशन! सरकार बना रही है नई पॉलिसी, जानें और क्या मिलेंगे फायदे
दिल्ली में जमेगा हाथ
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से पारा लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी. आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जाएगा. इस दौरान कोहरा भी लगा रहेगा. 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, 18 और 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
वहीं उत्तरी पहाड़ियों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है, क्योंकि कई इलाकों में पाला जमना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे वहां बहुत ठंड पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:- पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट
अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है.