All for Joomla All for Webmasters
खेल

WTC Final: बारिश ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ कराया तो किसे होगा फायदा, कितना बदलेगा पॉइंट टेबल

WTC Final scenarios: अगर ब्रिस्बेन में बारिश ज्यादा हुई तो भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रह सकता है. अगर यह मैच ड्रॉ हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल पर कितना असर पड़ेगा. मैच ड्रॉ होने का फायदा किसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- Syed Mushtaq Ali Trophy: फाइनल के लिए मुंबई की जंग पंड्या ब्रदर्स की टीम से… जानें दिल्ली का किससे होगा मुकाबला

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार को शुरू हुआ. यह मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, जहां मौसम खराब है. इसका असर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर भी पड़ा और पहले दिन पहले सेशन में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इस दौरान दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. ब्रिस्बेन में अगले 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है. अगर बारिश ज्यादा हुई तो ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रह सकता है. आइए देखते हैं कि अगर यह मैच ड्रॉ हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल पर कितना असर पड़ेगा. मैच ड्रॉ होने का फायदा किसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- IND vs AUS: टीम इंडिया के ‘ट्रंप कार्ड’ ने बढ़ाई कप्तान रोहित की टेंशन, ब्रिस्बेन टेस्ट में होगा ये बड़ा चैलेंज

डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ होने वाले असर से पहले इसकी ताजा स्थिति जान लेते हैं. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (60.71) दूसरे और भारत (57.29) तीसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद श्रीलंका (45.45) चौथे नंबर पर है. यही चार टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में हैं.

ये भी पढ़ें :- हाय री किस्मत… स्मृति मंधाना ने जड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, फिर भी टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया सूपड़ा साफ

अब बात भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के संभावित ड्रॉ पर. अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंक कम हो जाएंगे लेकिन पॉइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं आएगा. मैच ड्रॉ होने पर ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट 60.71 से घटकर 58.89 रह जाएंगे. भारत के पॉइंट 57.29 से कम होकर 55.88 हो जाएंगे. लेकिन दोनों टीमों की रैंकिंग नहीं बदलेगी. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर बरकरार रहेगा. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका पहले और श्रीलंका चौथे नंबर पर कायम रहेगा.

न्यूजीलैंड (45.24) पांचवें नंबर पर है. लेकिन अब वह फाइनल की रेस से बाहर है. न्यूजीलैंड अगर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा भी दे तो भी उसके 48.21 परसेंट पॉइंट ही हो पाएंगे, जो फाइनल खेलने के लिए काफी नहीं होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top