IRCTC Tour Package: पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महाकुंभ को देखते हुए रेलवे 18 फरवरी को कोलकाता से ‘महाकुंभ पुण्य यात्रा’ के लिए ट्रेन रवाना करेगा.
ये भी पढ़ें:- Aadhaar card Free Update : बड़ी राहत, अब 6 महीने और मुफ्त में अपडेट होगा आधार कार्ड
IRCTC Tour Package: महाकुंभ मेला सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है. इस बार 13 जनवरी, 2025 को महाकुंभ की शुरुआत होगी, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. अगर आप भी महाकुंभ मेला जाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के जरिए आपको प्रयागराज के अलावा काशी और अयोध्या घूमने का भी मौका मिलेगा. यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी.
आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी. पैकेज के तहत यात्रा 18 फरवरी, 2024 को शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:- ATM PF Withdrawal: ATM से कौन और कैसे निकाल सकेगा PF, यहां है पूरी जानकारी
डेस्टिनेशन कवर
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर.
प्रयागराज: कुंभ (त्रिवेणी संगम).
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी.
ये भी पढ़ें:- Income Tax Refund इस साल करीब 46% बढ़ा, जानिए कितना हो गया, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज की शुरुआत 19,100 रुपये से हो रही है. अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर क्लास) में सफर करते हैं तो आपको 19,100 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 25,100 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.