2025 में बॉलीवुड कई नए सितारों का स्वागत करने के लिए तैयार है. मशहूर परिवारों से लेकर उभरते हुए टैलेंट्स तक, ये वो नाम हैं जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए. क्योंकि ये जल्द ही अपनी मच अवेटेड हिंदी फिल्म डेब्यू के लिए तैयार हो रहे हैं. इस लिस्ट में 5वां नाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
01
नई दिल्ली. नई पीढ़ी के स्टार किड्स और नए चेहरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. कुछ नामों से तो पर्दा हट चुका हैं. कुछ चेहरों से तो पर्दा हट चुका है. वहीं, कुछ ऐसे है, जो आते के साथ गदर मचाने के लिए तैयार हैं. इब्राहीम अली खान, राशा थडानी, अमन देवगन सहित कई नामों की गूंज आपने सुन ली होगी. लेकिन इस लिस्ट में एक बड़े राजनीतिक परिवार के बेटे का भी नाम है. कौन हैं वो स्टारकिड चलिए बताते हैं आपको…
02
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब लाइमलाइट में आने के लिए तैयार हैं. अपनी सुंदरता और ग्रेस के साथ वह सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी हैं, और रवीना के फैंस और बॉलीवुड के इंडीडर्स उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फोटो साभार-@rashathadani/Instagram
03
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन अपनी पहली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. परिवार में एक्टिंग के गुण होने के कारण, उनसे उम्मीद है कि वो अपने अंकल अजय देवी की राह पर चलते हुए स्क्रीन पर ताकत और गहराई लाएंगे. फोटो साभार-@aamandevgan/Instagram
04
शानाया कपूर, जो एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं, इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपूर परिवार से होने के कारण, जिसमें जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कज़िन्स हैं. वह पहले ही एक पॉपुलर फेस बन चुकी हैं. शानाया का बॉलीवुड डेब्यू हाल के सालों में सबसे ज्यादा इंतजार किए गए डेब्यूज में से एक रहा है और वह जल्दी ही बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार हैं. फोटो साभार-@ shanayakapoor02/Instagram
05
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहीम, पटौदी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. अपने पिता से मजबूत समानता और चार्मिंग पर्सनालिटी के साथ, फैंस इब्राहीम के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फोटो साभार-@iakpataudi/Instagram
06
इस लिस्ट में पांचवां और सबसे शॉकिंग नाम बालासाहेब ठाकरे के पोते, ऐश्वर्य ठाकरे का है. राजनीति परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऐश्वर्य को उनकी डांसिंग स्किल्स और माइकल जैक्सन के लिए उनके प्यार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. ऐसे में अब वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. उन्हें अब तक के सबसे प्रोमिसिंग डेब्यूटेंट के रूप में देखा जा रहा है. उनकी एंट्री को लेकर काफी चर्चा है, और लोग यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह हिंदी सिनेमा में किस तरह से अपनी अलग जगह बनाते हैं. फोटो साभार-@ aaishvarythackeray/Instagram