नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने सोमवार को कक्षा 9 से 12 तक की किताबों की कीमतों में अगले शैक्षिक साल से 20 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:- Scholarship 2024: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप, जानें योग्यता
यह घोषणा NCERT के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान की.
कार्यक्रम में सकलानी ने कहा कि यह पहली बार है जब किताबों की कीमतों में काफी कमी की गई है.
सकलानी ने कहा, “इस साल, NCERT ने कागज की खरीद में काफी दक्षता लाई है और साथ ही नवीनतम प्रिंटिंग मशीनों के साथ प्रिंटरों को भी जोड़ा है. NCERT ने यह निर्णय लिया है कि इस लाभ को देश के छात्रों तक पहुंचाया जाएगा.”
ये भी पढ़ें:- ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: फरवरी में होगी आईसीएसई, आईएससी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, चेक करें डिटेल
“आने वाले शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 9-12 की सभी पाठ्यपुस्तकें NCERT द्वारा मौजूदा कीमत से 20 प्रतिशत कम कीमत पर बेची जाएंगी. यह NCERT के इतिहास में अभूतपूर्व है,” उन्होंने कहा.
इस बीच, कक्षा 1-8 की पाठ्यपुस्तकें 65 रुपये प्रति प्रति की दर से बेची जाएंगी.
सकलानी यह बातें NCERT मुख्यालय में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान बोल रहे थे.
ये भी पढ़ें:- IGNOU January 2025 Re-registration: दोबारा शुरू हुए इग्नू जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, चेक करें फुल डिटेल्स
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की. इस दौरान NCERT और फ्लिपकार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, ताकि NCERT की पाठ्यपुस्तकों की पहुंच को और बढ़ाया जा सके.
हर साल, NCERT लगभग 4-5 करोड़ पाठ्यपुस्तकों को लगभग 300 शीर्षकों में छापता है.
हाल ही में, NCERT ने अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी करके अपनी पहुंच का विस्तार किया है, जिससे देशभर में असली पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता और आसान हो गई है.