PM Shram Yogi Mandhan Yojana: समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना इनमें शामिल है। यह एक निवेश वाली योजना है, जिसमें लाभार्थी को पहले निवेश करना होता है। बाद में आपको इसका लाभ मिलता है। आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है। इस योजना के तहत 60 साल पूरे होने के बाद लाभार्थी को हर साल 36 हजार रुपये का लाभ मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- आप देरी से सीखे तो सीखे, मगर बच्चे को अभी से रटा दीजिए करोड़पति बनने का ये शर्तिया तरीका
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन वृद्धावस्था संरक्षण और असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक सरकारी योजना है। आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। हालांकि, पहले ये जरूर चेक करा लें कि आप उस योजना के लिए पात्र हैं भी या नहीं हैं। खासतौर पर जो योजनाएं चलाई जाती हैं उनका लाभ गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों को देने का प्रावधान है। पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए अगर आप पात्र हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पात्रता
- असंगठित श्रमिकों (UW) के लिए
- प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष के बीच
- मासिक आय 15000/- रुपये तक
ये भी पढ़ें:- Bank Charge: इस बैंक ने अकाउंट से जुड़े कुछ चार्ज बदले, पहले के मुकाबले अब देना होगा ऐसा नया शुल्क
योजना की विशेषताएं
- रुपये की सुनिश्चित पेंशन। 3000/- माह
- स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
- भारत सरकार द्वारा मैचिंग कंट्रीब्यूशन
कितना करना होगा निवेश
अगर आप इस पीएम श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ते हैं और आप 18 साल की उम्र में इस योजना में आवेदन करते हैं, तो ऐसे में आपको हर महीने 55 रुपये का निवेश 60 साल की उम्र तक करना होता है। वहीं, 40 साल की उम्र में कोई आवेदन करता है तो आपको हर महीने 200 रुपये निवेश 60 साल तक करना होता है।
ये भी पढ़ें:- 14 जून से पहले अभी भी फ्री में ऑनलाइन अपडेट होगा आपका आधार कार्ड- जानिए कैसे?
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी इस पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको कुछ दस्तावेज चाहिए।
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हैं।