Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 16 दिसंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, NMDC, Adani Green Energy, Biocon, RIL, Ambuja Cement, Senco Gold, Welspun Corp, Indus Towers, GMM Pfaudler, GE Power India, 63 Moons Technologies, Afcons Infrastructure, Godrej Agrovet, Aurobindo Pharma, JSW Energy, Bharat Forge, JK Paper, Jaiprakash Power Ventures, Max Financial Services, Lupin, Premier Explosives, Navin Fluorine International, Aeroflex Industries, Hero Motocorp, PVR INOX जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की DAM Capital Advisors का IPO 19 दिसंबर से, प्राइस बैंड 16 दिसंबर को आएगा सामने
LIC, NMDC
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी घटा दी है. सौदे के बाद, सरकारी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6 फीसदी रह गई है, जो पहले 7.6 फीसदी थी. एलआईसी ने कहा कि उसने सितंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक सीरीज के माध्यम से एनएमडीसी में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है.
Adani Green Energy
अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने के लिए पूर्ण अनुषंगी कंपनी बनाई है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन ने अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन लिमिटेड (एजीई69एल) का गठन किया.
ये भी पढ़ें :- 60 लाख शेयर वाला IPO लेकर आ रही कंपनी, क्या है कारोबार, जानें सबकुछ
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नवी मुंबई आईआईए (एनएमआईआईए) में 1,628.03 करोड़ रुपये में 74 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) के पास एनएमआईआईए में शेष 26 फीसदी इक्विटी शेयर हैं. इस अधिग्रहण के साथ, NMIIA कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है.
Ambuja cement
अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने गुजरात के खावड़ा में 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू करने की घोषणा की. इस परियोजना से 20 सीमेंट कारखानों को ग्रीन एनर्जी की आपूर्ति की जाएगी. खावड़ा परियोजना अडानी सीमेंट की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत सौर और पवन परियोजनाओं से एक गीगावाट हरित ऊर्जा प्राप्त करने के साथ-साथ डब्ल्यूएचआरएस (वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम) से 376 मेगावाट बिजली प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें :- MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
Senco Gold
कोलकाता स्थित रिटेल ज्वैलरी सीरीज सेंको गोल्ड लिमिटेड ने 40.8 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करके क्यूआईपी के जरिए 459 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सेंको गोल्ड ने कहा कि कंपनी के बोर्ड की क्यूआईपी समिति ने 10 रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के जारी करने और आवंटन को मंजूरी दे दी है. ये शेयर 1125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिसमें 1115 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है.
Indus Towers
इंडस टावर्स सौर पीवी संयंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट में 26 फीसदी हिस्सेदारी 38.03 करोड़ रुपये में खरीदेगी. इंडस टावर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) बिजली संयंत्र से 130 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्राप्त होगी.