All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: गुड न्यूज के बाद टेंशन वाली खबर! दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ खूब चलेगी शीतलहर, जानें UP-बिहार का हाल

cold_increasing

Weather Update: पूरे देश में लगातार पारा गिरते जा रहा है. मौसम विभाग में आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतल चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी की वजह से दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में तापमान में भारी गिरावट होगी, जिसकी वजह से शीतलहर भी चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग में दक्षिण भारत में बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें :- Zakir Hussain Death: नहीं रहे तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग में बताया कि एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी और बारिश की संभावना बढ़ गई है. इसके वजह से उत्तर भारत के मैदानी भागों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ शीतलहर चलने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिल्ली में भी पारा गिरने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंटे दक्षिणी राज्यों के लिए गंभीर रहेंगे, यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग में बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पहाड़ों पर फ्रेश बर्फबारी के साथ ही बारिश की भी संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके वजह से उत्तर भारत के मैदानी भागों में तापमान और भी गिरने की संभावना बढ़ेगी. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर के साथ-साथ गंभीर शीतलहर की स्थिति पैदा होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें :- सलाम है! धोबी, हवलदार का बेटा… सेना में अफसर बने वे और हर सीना गर्व से हो गया चौड़ा

कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग मौसम विभाग में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से मैदानी भागों में मौसम में उथल-पुथल होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मैदानी राज्यों के सांसद हिमालयी राज्य या कहे कि पहाड़ी राज्यों में घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

किन राज्यों में शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना ज्यादा है. हालांकि, दिल्ली में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया था, लेकिन पहाड़ों पर फिर से हो रहे फ्रेश बर्फबारी की वजह से दिल्ली के साथ साथ आसपास के राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग में मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की संभावना जताई है. साथ ही, दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद में शीतलहर की स्थिति संभावना है.

ये भी पढ़ें :- Updates: अटल पेंशन योजना में ग्राहकों की संख्या 7 करोड़ के पार; कोयला आयात चार प्रतिशत बढ़कर 16.24 करोड़ टन पर

बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में 17 और 18 दिसंबर को बारिश से अत्यंत बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि केरल में 18 और 19 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटे में पोस्ट आंध्र प्रदेश रॉयल सीमा में भारी बारिश की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top