Justin Trudeau To Resign: खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा मांग लिया है. जगमीत ट्रूडो सरकार का समर्थन करते हैं. लेकिन अब स्थिति बिलकुल अलग है. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि ट्रूडो खुद ही अपने इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का सम्मान
नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ट्रूडो जैसे ही एक झटके को सहने के लिए तैयार होते ही हैं कि उन्हें अगला झटका लग जा रहा है. कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के मंत्रिमंडल से इस्तीफे का झटके से ट्रूडो उबर भी नहीं पाए थे कि एक बड़े नेता ने तगड़ा झटका दे दिया. साथ ही 23 सांसदों ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र लिखा है.
खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड के आज सुबह वित्त मंत्री के पद से हटने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि उन्होंने चुनाव की मांग नहीं की और न ही यह कहा कि उनकी पार्टी अल्पमत सरकार को अपना समर्थन देना बंद कर देगी.
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में दिखी भारत की धमक! बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार पर व्हाइट हाउस की यूनुस को डायरेक्ट वॉर्निंग
इस्तीफे की मांग कनाडा की मीडिया रिपोर्टों के बीच आई है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. सीटीवी ने बताया, “सूत्रों ने सीटीवी न्यूज को बताया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट को बता दिया है कि वह इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं और वह संभवतः संसद को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं.”
जगमीत सिंह ने ट्रूडो पर सवालों की कर दी बौछार
जगमीत सिंह ने इस्तीफे की मांग के साथ ट्रूडो पर एक-एक कर अपने सवालों से हमला किया. उन्होंने कहा “हमें किराने का सामान खरीदने में बहुत कठिनाई हो रही है. युवा लोगों को किफायती आवास नहीं मिल पा रहा है. और इसके अलावा, हमारे सामने ट्रम्प के टैरिफ का खतरा है, और इससे कनाडा में सैकड़ों हज़ारों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”कनाडावासियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के बजाय, प्रधानमंत्री अपनी ही पार्टी में चल रही लड़ाई से निपट रहे हैं. यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री पद पर बने नहीं रह सकते.”
ये भी पढ़ें:- तबाह हो गया मुस्लिम द्वीप, चक्रवात चिडो ने एकझटके में 1000 से ज्यादा जानें, दफनाने के लिए नहीं जगह
खतरे में ट्रूडो की कुर्सी?
भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ट्रूडो की हालत ऐसी हो गई है कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ट्रूडो को भी यह एहसास हो गया है कि उनकी कुर्सी अब लंबे समय तक बनी नहीं रह सकती है. सीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नेता के रूप में अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. मतलब ट्रूडो इस्तीफा देने को लेकर विचार कर रहे हैं. वहीं अमेरिका में ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार आते ही वह कनाडा पर टैक्स बढ़ाएंगे. ट्रंप ने इस ऐलान ने भी ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.