MobiKwik IPO News- मोबिक्विक आईपीओ करीब 126 गुना भरा था. ग्रे मार्केट में इस इश्यू के अनलिस्टेड शेयर 59 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Vishal Mega Mart IPO : आज जारी होंगे विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयर, ऐसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट फर्म मोबिक्विक के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार सपोट मिला. इस आईपीओ को 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ ग्रे मार्केट में 165 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मोबिक्विक आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल हो गया. जिन लोगों ने इस आईपीओ में पैसे लगाए हैं वो ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. बीएसई, एनएसई और आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं.
मोबिक्विक आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. रिटेल निवेशक निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 141.78 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 114.7 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 125.82 गुना भरा था. मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 था. यह IPO हाल के समय में सबसे ज्यादा चर्चित फिनटेक पब्लिक ऑफरिंग्स में से एक है. आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- Stocks in News : खबरों के दम पर आज LIC, NMDC, Adani Green, Senco Gold, RIL सहित फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
ग्रे मार्केट दे रहा मुनाफे का संकेत
मोबिक्विक के शेयर ग्रे मार्केट में ₹444 पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड ₹279 से ₹165 या 59.14% ज्यादा है. यानी निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है. मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि लिस्टिंग के बाद मोबिक्विक फिनटेक सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करेगा.
ऐसे चेक करें स्टेटस
BSE वेबसाइट
- BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com पर जाएं.
- पब्लिक इशू टैब पर क्लिक करें.
- चेक स्टेटस पर क्लिक करें या सीधे BSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- इक्विटी चुनें.
- IPO नाम वाले मेनू से मोबिक्विक चुनें.
- PAN या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
- डिटेल देखने के लिए सबमिट टैब पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें :- इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की DAM Capital Advisors का IPO 19 दिसंबर से, प्राइस बैंड 16 दिसंबर को आएगा सामने
रजिस्ट्रा वेबसाइट
- सबसे पहले Link Intime के ऑफिशियल पेज https://linkintime.co.in/initial_offer/ को ओपन करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें.
- अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट आईडी जैसे डिटेल्स भरें.
- ‘Submit’ बटन दबाएं.
- आपकी अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगी.
निवेशक अपना पैन और बैंक खाता डिटेल इनपुट करके NSE वेबसाइट पर भी अपने शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.