All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP News: शहर में रहने वाले 10 लाख लोगों को मिलेगा आवास, जानें कौन है पात्र, कैसे कर सकते हैं अप्लाई

भोपाल: मध्य प्रदेश 10 लाख शहरी लोगों के पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण के बाद अब शहरी लोगों के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0’ शुरू हो गई है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा इसके लिए क्राइटेरिया तय किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के की क्या योग्यता है और कैसे अप्लाई कर सकते हैं। पीएम आवास योजना के तहत सरकार की तरफ से कई तरह से मदद मिलेगी। जैसे की खुद का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। सरकार खुद घर बनाकर पात्र लोगों को सस्ते में मकान उपलब्ध कराएगी। वहीं, शहरी इलाके में होम लोन लेकर मकान खरीदने वालों को ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:-  GST Council ऑनलाइन फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है, Zomato और Swiggy के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी

योजना के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदकों को दो दोनों तरह की सुविधाएं दी गई हैं। आवेदक पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, नगरीय निकायों में जाकर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदकों को उन एजेंसी पर जाना होगा जिनको इस काम की जिम्मेदारी सरकार ने दी है।

ये भी पढ़ें:-  वंदे भारत स्लीपर: क्या 26 जनवरी को होगी दिल्ली-श्रीनगर सफर की शुरुआत?

क्या है योजना की पात्रता

पीएम आवास योजना शहरी का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता तय की गई है। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन्हीं लोगों को उस योजना का लाभ मिलेगा। जिनके पास देश के किसी भी हिस्से में पक्का मकान नहीं है। वहीं, शहरी क्षेत्र में रहने वाला आवेदक ईडब्ल्यएस, एलआईजी और एमआईजी के दायरे में आता हो। 9 लाख रुपये से ज्यादा सालना आय वाले लोग अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

किन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

शहरी आवास योजना के लिए विधवा, विकलांग, सीनियर सिटीजन, ट्रांसजेंडर, एससी-एसटी, सफाईकर्मी, पीएम स्वनिधि योजना के पात्र, स्ट्रीट वेंडर्स, पीएम विश्वकर्मा योजना, आंगवबाड़ी कार्यकर्ता, मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- दिल्लीवालों बहुत हुई मौज, अब ठंड से कांपेगा कलेजा! UP-बिहार में हाथ को नहीं दिखेगा हाथ, IMD का अलर्ट

कौन इस कैटेगरी के लिए कर सकता है अप्लाई

जिन लोगों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिनकी आय 3 लाख से ज्यादा और 6 लाख से कम है वह एलआईजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, जिनकी आय 6 लाख से ज्यादा और 9 लाख से कम है वह लोग एमआईजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top