All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक

ऐप के लिए फॉन्ट का साइज आपके डिवाइस की सेटिंग पर डिपेंड करता है. लेकिन आप इसे ऐप की सेटिंग में आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं. इससे आपको वॉट्सऐप पर आए किसी भीं कंटेंट को पढ़ने में आसानी होती है. आपकी आखों पर प्रेशर नहीं पड़ता है. सभी मैसेज क्लीयर दिखाई देते हैं और पढ़ने के लिए विजिबल होते हैं. अगर आप अपने वॉट्सऐप पर फॉन्ट साइज कस्माइज करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

ये भी पढ़ें:- Bank Holidays 2024: 18 और 19 द‍िसंबर को बंद रहेंगे बैंक! आज ही न‍िपटा लें जरूरी काम; RBI ने क्‍यों दी छुट्टी?

चैट में फॉन्ट साइज बदलने के लिए स्टेप्स

इसके लिए अपना वॉट्सऐप ओपन करें, वॉट्सऐप ओपन करने के बाद कॉर्नर पर बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें. सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं और थोड़ा स्क्रॉल करें. चैट सेक्शन में जाएं. चैट सेक्शन में आपको फॉन्ट का ऑप्शन शो होगा. फॉन्ट पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज का ऑप्शन शो होगा. जो ऑप्शन सलेक्ट करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और ओके के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके वॉट्सऐप का फॉन्ट साइज चेंज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 14 जून से पहले अभी भी फ्री में ऑनलाइन अपडेट होगा आपका आधार कार्ड- जानिए कैसे?

स्मार्टफोन में फॉन्ट साइज

अगर आप अपने स्मार्टफोन का फॉन्ट साइज बदलना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद एक्सेसबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें आपको डिस्प्ले साइज एंड टेक्स्ट का ऑप्शन शो होगा. फॉन्ट साइज पर क्लिक करें स्लाइडर को यूज कर के फॉन्ट साइज बढ़ा और कम कर सकते हैं. इस आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. वैसे ये सेटिंग आपके फोन के मॉडल पर डिपेंड करती है.

ये भी पढ़ें:- PM Shram Yogi Mandhan Yojana: असंठित श्रमिकों के लिए दमदार योजना, 60 की उम्र के बाद हर साल 36 हजार पेंशन

इन दोनों सेटिंग के बाद आपके स्मार्टफोन में चैट्स और पुरे फोन का फॉन्ट साइज बढ़ जाएगा. अगर आप वापिस से फॉन्ट साइज कम करना चाहेंगे तो आपको इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना है और फॉन्ट साइज को कम कर लेना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top