कुंभ-2019 में भी मेला क्षेत्र में 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई थी। लखनऊ के बाहर इस तरह से पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई थी। महाकुंभ-2025 में भी कैबिनेट की बैठक का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- ये बैंक 400 दिनों की FD पर दे रहा है 7.85% का इंटरेस्ट, चेक करें डिटेल्स
महाकुंभ के दौरान प्रदेश का मंत्रिमंडल संगम में डुबकी लगाएगा, साथ ही मेला क्षेत्र में कैबिनेट की बैठक भी होगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को महाकुंभ शीर्ष समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक 21 जनवरी को संभावित है। कैबिनेट की बैठक तथा विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए गए।
ये भी पढ़ें:- RBL Bank ने रिवाइज कर दिया है FD पर इंटरेस्ट, दे रहा है 8.50% का इंटरेस्ट
कुंभ-2019 में भी मेला क्षेत्र में 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई थी। लखनऊ के बाहर इस तरह से पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई थी। महाकुंभ-2025 में भी कैबिनेट की बैठक का निर्णय लिया गया है। बैठक आईसीसीसी में होगी। कुंभ-2019 में पौष पूर्णिमा एवं मौनी अमावस्या से पहले बैठक हुई थी। ऐसे में इस बार भी इसी दौरान यानी 13 से 29 जनवरी के बीच कैबिनेट की बैठक की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें:- पंजाब नेशनल बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, चेक करें कौनसी एफडी पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट
अफसरों का कहना है कि 21 जनवरी को मंगलवार है और इसके आसपास कोई मुख्य स्नान पर्व नहीं है। ऐसे में 21 जनवरी को बैठक संभावित है, हालांकि अभी तारीख पर निर्णय नहीं हुआ है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि बैठक को लेकर पूरी तैयारी की गई है। वहीं, महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों, राजदूतों का प्रतिनिधिमंडल और प्रवासी भारतीय का दल समेत अन्य विशिष्ट अतिथि आएंगे। इनके आगमन के प्रबंधन और स्वागत पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।