All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

एसिडिटी का रामबाण इलाज: खाना खाने के बाद चबा लें ये छोटी-सी चीज, पेट से जुड़ी दिक्कतों को कहे बाय-बाय

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते एसिडिटी की समस्या आम हो गई है. ज्यादा भोजन, मसालेदार खाने और तनाव के कारण अक्सर पेट में जलन, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- मूली के पत्तों को कचरा समझकर फेंकने की गलती कभी मत करना, 6 जबरदस्त फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप!

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते एसिडिटी की समस्या आम हो गई है. ज्यादा भोजन, मसालेदार खाने और तनाव के कारण अक्सर पेट में जलन, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में ही इस समस्या का एक आसान और प्राकृतिक समाधान मौजूद है? खाना खाने के बाद केवल एक छोटी-सी लौंग को चबाने से एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

लौंग में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं. इसमें यूजेनॉल नामक एक एक्टिव कंपाउंड होता है, जो पेट में बनने वाले एसिड को कंट्रोल करता है. लौंग का सेवन पेट की परत को शांत करता है और गैस्ट्रिक जूस के उत्पादन को बैलेंस करता है, जिससे एसिडिटी की समस्या कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- सोने से पहले रोज ये स्किन केयर टिप्स करें फॉलो, ठंड में भी चेहरे दिखेगा मुलायम-चमकदार

लौंग का सही उपयोग कैसे करें?
खाने के बाद केवल एक लौंग को दांतों के बीच दबाकर रखें और धीरे-धीरे इसे चबाएं. इसका रस पेट तक पहुंचकर एसिडिटी और गैस की समस्या को दूर करता है. इसके नियमित सेवन से अपच और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें:- Health Tips: ठंड के मौसम में अदरक और नींबू चाय की एक घूंट, फायदे जान हो जाएंगे हैरान

लौंग के अन्य फायदे
पाचन में सुधार: लौंग खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और खाना जल्दी पचता है.
मुंह की बदबू को दूर करे: यह मुंह की बदबू को दूर करने में भी कारगर है.
सर्दी-खांसी में राहत: लौंग गले की खराश और खांसी से राहत दिलाने में मदद करती है.
इम्युनिटी बूस्टर: इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है.

कब न करें सेवन?
अगर आपको लौंग से एलर्जी है या आप गर्भवती हैं, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top